scriptKanwar Yatra : कांवड़ यात्रा के बीच गुम हुई दो साल की बच्ची को पुलिस ने माता-पिता से मिलवाया | Kanwar Yatra Police reunited a missing two-year-old girl with her parents | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Kanwar Yatra : कांवड़ यात्रा के बीच गुम हुई दो साल की बच्ची को पुलिस ने माता-पिता से मिलवाया

Kanwar yatra : दो साल की बच्ची बोल नहीं पा रही थी लेकिन पुलिस ने फिर भी इसके माता-पिता को तलाश लिया।

मुजफ्फरनगरJul 14, 2025 / 11:30 pm

Shivmani Tyagi

Muzaffarnagar Police

बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाते पुलिसकर्मी

Kanwar Yatra : कांवड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर में गुम हुई महज दो वर्षीय मासूम बच्ची को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद इसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। अपने जिगर के टुकड़े को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों ने इस कार्य पर मुजफ्फरनगर पुलिस का आभार जताया है।

संबंधित खबरें

अचानक गायब हो गई दो साल की बच्ची

सोमवार को थाना कोतवाली नगर में एक दो वर्षीय बच्ची गायब है। तलाश के दौरान यह बच्ची रामपुरी पेट्रोल पंप के पास मिली। यह बच्ची कुछ भी बोल नहीं पा रही थी। पुलिस इस बच्ची को लेकर शिव चौक पहुंची और कांवड़ कंट्रोल रूम के माध्यम से चारो ओर सूचना प्रसारित कराई गई। इसी बीच बच्ची के परिजनो का पता चल गया। परिजन बेसुध होकर बच्ची की तलाश कर रहे थे। इन्हे पहचान के लिए कांवड़ कंट्रोल रूम पर बुलाया गया और बच्ची की पहचान कराई गई। अपनी मासूम बच्ची को सकुशल पाकर परिजनो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों ने पुलिस की संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई व मानवीय सहयोग के काफी सराहना की और आभार जताया।

112 पर करें कॉल

एसपी क्राइम और कांवड़ यात्रा में सोशल सैल प्रभारी इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान अगर किसी को भी कोई समस्या हो और संपर्क करने का कोई भी माध्यम ना मिल रहा हो तो 112 पर कॉल करके सहयोग लिया जा सकता है।

Hindi News / Muzaffarnagar / Kanwar Yatra : कांवड़ यात्रा के बीच गुम हुई दो साल की बच्ची को पुलिस ने माता-पिता से मिलवाया

ट्रेंडिंग वीडियो