आरोपी शिक्षिका दो बच्चों की मां है। उसकी ओर से वकील नीरज यादव और दीपा पुंजानी ने अदालत में दलील दी कि उनके मुवक्किल के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है और जांच के लिए पुलिस हिरासत की आवश्यकता भी नहीं है। पुलिस ने शिक्षिका और उसकी एक महिला मित्र के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि शिक्षिका ने अपने ही स्कूल के एक छात्र का यौन शोषण किया। जब छात्र ने संबंध तोड़ दिए, तो शिक्षिका ने अपनी मित्र के जरिए छात्र से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की। शिकायत के अनुसार, शिक्षिका ने छात्र की मर्जी के खिलाफ उसके साथ कार में और एक फाइव स्टार होटल में शारीरिक संबंध बनाए थे। पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
मुंबई में दो किशोरियों का यौन उत्पीड़न, महिला से रेप
मुंबई पुलिस ने 62 वर्षीय प्रफुल लोढ़ा को दो नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न और एक महिला से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को घर में बंधक बनाया, प्रताड़ित किया और आपत्तिजनक तस्वीरें लीं। वह भाजपा नेता का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। पुलिस ने जलगांव, जामनेर और पहुर में लोढ़ा की संपत्तियों की तलाशी ली, जहां से एक लैपटॉप, पेन ड्राइव और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए। लोढ़ा पर पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज है और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।