मौसम विभाग का अलर्ट – कहां बरसेंगे मेघ?
आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिन 33 जिलों और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें शामिल हैं: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
खतरे की घंटी: जलभराव और बाढ़ का संकट
विशेषज्ञों के मुताबिक लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव और सड़कों पर फिसलन जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान और नदी-नालों में उफान आने की संभावना भी जताई गई है।