चार दिनों से नहीं आ रही बिजली
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सचेंडी थाना इंस्पेक्टर और बिजली उपभोक्ताओं के बीच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सचेंडी थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में पिछले चार दिनों से बिजली नहीं आ रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। छोटे-छोटे बच्चे उमस से परेशान है। आक्रोषित ग्रामीणों ने बिजली मांगने के लिए सचेंडी सब स्टेशन का घेराव किया। भारी भीड़ देख सब स्टेशन कर्मचारी ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने भी कहा कि बच्चे, बूढ़े, बीमार सभी परेशान हैं। चार दिनों से बिजली नहीं आ रही है।
क्या कहते हैं सहायक पुलिस आयुक्त पनकी?
इस पर इंस्पेक्टर भड़क गए और उन्होंने कहा कि “हम बताये दे रहे हैं भागने का रास्ता नहीं मिलेगा, पहचान लो और जान लो, इससे तहरीर लो। सहायक पुलिस आयुक्त पनकी शिखर ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची सचेंडी थाना पुलिस ने भीड़ को समझने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानी। नेशनल हाईवे जाम करने का प्रयास किया गया। विद्युत उपकेंद्र एसएसओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सपा ने कहा भाजपा सरकार में बिजली मांगना अपराध
मुकदमा दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्होंने एक्स पर लिखा कि योगी सरकार की पुलिस जनता का शोषण कर रही है। कानपुर सचेंडी पावर हाउस पर चार दिनों से बिजली नहीं आ रही। शिकायत करने पहुंची जनता को इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट ने धमकी दी। जो बेहद शर्मनाक है। भाजपा सरकार में बिजली मांगना भी अपराध है।