scriptडंपर और स्कूली वैन में भीषण टक्कर, 14 बच्चों को अस्पताल लाया गया, मचा कोहराम | Horrible collision between dumper and school van, 14 children brought to hospital | Patrika News
कन्नौज

डंपर और स्कूली वैन में भीषण टक्कर, 14 बच्चों को अस्पताल लाया गया, मचा कोहराम

Horrible collision between dumper and school van कन्नौज में स्कूली वैन और डंपर की जबरदस्त टक्कर में कोहराम मच गया। घटना के समय स्कूली वैन गलत दिशा से जा रही थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना के समय स्कूली बैंक में 25 बच्चे मौजूद थे।

कन्नौजJul 21, 2025 / 02:42 pm

Narendra Awasthi

डंपर में स्कूली वैन में मारी टक्कर (फोटो सोर्स- 'X' वीडियो ग्रैब)

फोटो सोर्स- ‘X’ वीडियो ग्रैब)

Horrible collision between dumper and school van कन्नौज में डंपर और स्कूल वैन में हुई भीषण टक्कर में कोहराम मच गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूली वैन कई बार पलट गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने राहत और बचाव कार्य चलाया। टक्कर के बाद मौके पर धुएं का गुबार उठने लगा। कांवड़ियों ने भी वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। टक्कर के बाद वैन कई बार पलट गई। स्थानीय थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना छिबरामऊ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। ‌

छिबरामऊ थाना क्षेत्र की घटना

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया। जब छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही स्कूली वैन में तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। घटना के समय स्कूली वैन गलत साइड से जा रही थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है। जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि वैन चालक बीच रोड पर ही गाड़ी को खड़ा कर दिया।
अस्पताल में उपचार करते स्कूली बच्चे (फोटो सोर्स- X वीडियो ग्रैब)

सामने से आ रहे डंपर ने मारी टक्कर

इसी बीच सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त है कि वैन उछलकर दूर जा गिरी। रास्ते से गुजर रहे कांवड़ियों ने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंच पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें नैंसी, सूर्यांश, अवि, अनुज प्रताप, शिवांगी, आर्यन, मुरली, शिल्पी, शिफा, खुशी, उपासना, वर्षा, अर्णव राजपूत आदि शामिल थे। ड्राइवर भी घायल है। ‌

अभिभावकों में नाराजगी

घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक परेशान हो गए और अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और वैन चालक पर नाराजगी व्यक्त की। अभिभावकों का कहना था कि वैन चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। रॉन्ग साइड से गाड़ी लेकर नहीं चलता तो यह हादसा नहीं होता। अभिभावकों में इस बात की भी दहशत में है कि यदि आग लग जाती तो क्या होता है? ‌छिबरामऊ थाना पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। ‌कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Kannauj / डंपर और स्कूली वैन में भीषण टक्कर, 14 बच्चों को अस्पताल लाया गया, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो