पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर किशन उर्फ मोंटू कण्डारा ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर एक युवती व साथी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर 15 लाख रुपए, दो कीमती मोबाइल व अन्य सामान वसूलने की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि तीन चार साल पहले फेसबुक के मार्फत मोंटू की मित्रता आरोपी युवती से हुई थी। फिर वह उससे मोबाइल पर बात करने लग गई थी। दोनों में सम्पर्क बढ़ने लगा और वे मिलने-जुलने लगे।
शादी के प्रस्ताव पर युवती ने बनाया ये बहाना
युवती ने उससे एक लाख रुपए मांगे थे। जो परिवादी ने उसे दे दिए थे। दोनों के बीच करीबियां बढ़ने पर मोंटू ने उससे शादी करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन युवती ने परीक्षाओं व कुछ कोर्स करने में व्यस्त होने का बताकर टाल दिया।
रिलेशनशिप में रहना चाहती थी युवती
युवती ने लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहने व दस्तावेज बनाने की बात भी कही थी, लेकिन हिस्ट्रीशीटर ने बिना शादी साथ रहने से मना कर दिया था। कुछ समय पहले करवा चौथ पर युवती ने परिवादी को अपने घर बुलाया था। इसके बाद युवती के कहने पर मोंटू ने दो मोबाइल भी खरीदकर दिए थे। साथ ही कई बार ऑनलाइन रुपए भी दिए थे। शादी न करने व लिव इन रिलेशनशिप के दस्तावेज न बनाने पर परिवादी ने बात करना बंद कर दिया था। इस बीच, युवती ने चौहाबो थाने में परिवादी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। जिसमें कोर्ट में बयान बदलने के बदले उससे सात लाख रुपए लेने का भी आरोप लगाया गया है।
झूठी आइडी बनाकर फोटो वीडियो वायरल किए
इसके बाद युवती ने शादी से इनकार कर दिया था। परिवादी ने धोखा देने का आरोप लगाया तो युवती ने उसे पुलिस में फंसाने की धमकियां दी। आरोप है कि परिवादी के साथ वाले फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे तीन लाख रुपए ऐंठे गए थे। साथ ही उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर फोटो व वीडियो वायरल कर दिए थे।