scriptडॉ अरविंद माथुर WHO की सिविल सोसाइटी कमीशन के सदस्य नामित, चिकित्सा जगत में खुशी की लहर | Dr Arvind Mathur nominated as member of WHO Civil Society Commission happiness in Rajasthan medical world | Patrika News
जोधपुर

डॉ अरविंद माथुर WHO की सिविल सोसाइटी कमीशन के सदस्य नामित, चिकित्सा जगत में खुशी की लहर

डॉ. अरविंद माथुर को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सिविल सोसाइटी कमीशन स्टीयरिंग कमेटी में दो वर्षों के लिए सदस्य नामित किया गया है। यह समिति स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित है।

जोधपुरJul 20, 2025 / 03:34 pm

Kamal Mishra

Dr Arvind Mathur

डॉ अरविंद माथुर (फाइल फोटो-पत्रिका)

जोधपुर। राजस्थान की चिकित्सा दुनिया के लिए गर्व का क्षण है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सिविल सोसाइटी कमीशन स्टीयरिंग कमेटी में दो वर्षों के लिए सदस्य नामित किया गया है। यह समिति स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित है और इसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर समाज से संवाद को मजबूत बनाना है।
इस प्रतिष्ठित भूमिका में नियुक्त किए गए डॉ. माथुर संभवतः राजस्थान के पहले डॉक्टर हैं, जिन्हें WHO की इस वैश्विक कमेटी में शामिल होने का अवसर मिला है। कमेटी में कुल 24 सदस्यों को चुना गया है, जिनमें दुनियाभर से नागरिक समाज के प्रतिनिधि शामिल हैं।

चिकित्सा जगत में खुशी की लहर

डॉ. माथुर की नियुक्ति की जानकारी मिलते ही चिकित्सा जगत में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके सहयोगियों और पूर्व छात्रों ने उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाइयां दीं और उनके अनुभव व सेवाभाव की सराहना की।

इन जगहों पर डॉ माथुर दे चुके हैं सेवाएं

47 वर्षों से चिकित्सा सेवा में सक्रिय डॉ. अरविंद माथुर ने संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य और नियंत्रक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। वे इंडियन एकेडमी ऑफ जेरियाट्रिक्स के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे हैं, जो वृद्धावस्था में स्वास्थ्य देखभाल और बीमारियों के उपचार पर केंद्रित है। इसके अलावा, वे एशियन सेंटर फॉर मेडिकल रिसर्च एंड इनोवेशन के निदेशक और केयरगिवर्स आशा सोसायटी के संस्थापक हैं, जो बुजुर्गों की देखभाल के लिए समर्पित संस्था है।

पूरे राजस्थान के लिए गर्व का क्षण

उनकी विशेषज्ञता और सामाजिक सरोकारों के चलते उन्हें यह अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह न सिर्फ जोधपुर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए सम्मान की बात है कि डॉ. माथुर जैसे समर्पित चिकित्सक को WHO जैसी संस्था ने चुना है। डॉ. माथुर के बारे में कहा जाता है कि ज्यादातर मरीजों को डॉ माथुर दवा से बढ़िया मोटिवेशन देकर ठीक कर देते हैं।

Hindi News / Jodhpur / डॉ अरविंद माथुर WHO की सिविल सोसाइटी कमीशन के सदस्य नामित, चिकित्सा जगत में खुशी की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो