पुलिस की फिल्मी स्टाइल तफ्तीश:
28 मई को शास्त्री नगर निवासी नरेन्द्र सिंह जाट के घर में चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने 500 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। संदिग्धों की CDR निकाली गई, टेक्निकल एनालिसिस किया गया और अंततः तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया।
इन्हें किया गया गिरफ्तार:
अजय कुमार (25) — नायक जाति, निवासी भावठड़ी, हाल ग्रीन सिटी, झुंझुनूं। राजकुमार उर्फ बीनू (24) — नायक जाति, भावठड़ी निवासी, हाल ग्रीन सिटी, झुंझुनूं। सौरभ स्वामी (23) — निवासी लोहसना बड़ा, चूरू। गिरोह का मास्टरमाइंड। इसके खिलाफ 8 केस दर्ज हैं। इन इलाकों में की वारदातें कबूली: -शास्त्री नगर में 5 -गुढ़ा रोड पर 4 आर्मी अस्पताल के पीछे कॉलोनियों में 3-4 पुरानी सब्ज़ी मंडी क्षेत्र में 2-3 राणीसती मार्ग के आस-पास 2-3
मंडावा मोड़ व चूरू रोड के पास 5 हाउसिंग बोर्ड, सदर थाना और मलसीसर में भी वारदातें
और भी खुलासे संभव:
सीओ सिटी वीरेन्द्र शर्मा ने इशारा किया है कि गिरोह से और भी बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है। अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।