Rajasthan Road Accident: झालावाड़ जिले के झालरापाटन इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बहन गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल के ICU में भर्ती है। यह हादसा बिरयाखेड़ी चौराहे पर हुआ जब तीनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मांडा श्यामपुरा गांव निवासी 36 वर्षीय राजू लाल अपनी 56 वर्षीय मां कौशल्या बाई और 30 वर्षीय बहन सोना बाई के साथ झालावाड़ कोर्ट में पेशी पर आया था। शाम को वापस लौटते समय उनकी बाइक की बिरयाखेड़ी चौराहे पर एक लोडिंग ऑटो से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बुरी तरह घायल हो गए।
ICU में भर्ती है बहन
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को तुरंत SRG हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने राजू लाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि मां और बहन की हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान रात करीब 12 बजे कौशल्या बाई ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल सोना बाई का इलाज जारी है।
घायल बहन (फोटो: पत्रिका) पुलिस ने लोडिंग ऑटो को जब्त कर लिया है लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।
मजदूरी करते थे पति-पत्नी
गांव वालों ने बताया कि राजू लाल एक बेहद गरीब परिवार से था और मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। उसकी पत्नी भी मजदूरी कर घर चलाने में उसका साथ देती है। उसका 18 वर्षीय बेटा अशोक अभी पढ़ाई कर रहा है। परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जिससे गांव में मातम पसरा हुआ है। आज सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर घरवालों को सौंपा है।
Hindi News / Jhalawar / Jhalawar Accident: कोर्ट में पेशी कर घर लौट रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत, ICU में भर्ती है बहन