scriptवरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, यहां देखें पूरी जानकारी | Online application for Rajasthan Senior Pilgrimage Scheme-2025 starts today this time train go to Wagah border | Patrika News
जयपुर

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, यहां देखें पूरी जानकारी

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 में आवेदन करन के लिए आवेदक का मूलरूप से राजस्थान का होना अनिवार्य है। इसके अलावा 60 साल की उम्र पूरी हो और आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

जयपुरJul 18, 2025 / 04:47 pm

Kamal Mishra

Rajasthan tirth yatra Yojana

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों की ट्रेन को हरी झंडी दिखाते सीएम (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार से शुरू हो रही है। ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक किए जा सकेंगे। इस बार योजना में वे बुजुर्ग भी आवेदन कर सकेंगे, जो पिछले एक साल से इंतजार कर रहे थे।

संबंधित खबरें

सरकार ने इस साल प्रदेश के 50 हजार बुजुर्गों को यात्रा पर ले जाने का लक्ष्य रखा था। उसी के आधार पर यात्रा कराई जाएगी। बजट घोषणा 2025-26 के अनुसार प्रदेशभर से 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन और 6 हजार बुजुर्गों को प्लेन से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
हर डिब्बे पर दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक

तीर्थयात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। अंतिम तिथि के बाद लॉटरी से यात्रियों का चयन किया जाएगा। यह प्रक्रिया जिला स्तरीय कमेटी पूरी करेगी। तीर्थ यात्रियों को ले जाने वाली ट्रेन पर राजस्थानी संस्कृति नजर आएगी। डिब्बों पर राजस्थानी लोक नृत्य, लोक कलाएं, तीज त्योहार की झलक देखने को मिलेगी।

यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

वरिष्ठ तीर्थ यात्रा योजना-2025 में आवेदन करन के लिए आवेदक का मूलरूप से राजस्थान का होना अनिवार्य है। इसके अलावा 60 साल की उम्र पूरी हो और आयकर दाता नहीं होना चाहिए। तीर्थ यात्रा से जुड़े नियम-कायदों की अधिक जानकारी देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है।

वाघा बॉर्डर भी जाएंगे प्रदेश के बुजुर्ग

साथ ही विभाग की इसी वेबसाइट से आवेदन भी किए जा सकते हैं। इस यात्रा के लिए ट्रेन को विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है। जिसमें राजस्थान के लोक नृत्य, तीज-त्योहार और लोक कलाओं की झलक नजर आएगी। ट्रेन के हर डिब्बे पर राजस्थान के अलग-अलग मंदिर, दुर्ग और पर्यटन स्थलों को दिखाया गया है। इस बार यात्रियों को वाघा बॉर्डर पर भी ले जाने का प्लान है।

Hindi News / Jaipur / वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, यहां देखें पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो