scriptIMD Alert: राजस्थान के 7 जिलों में ‘रेड अलर्ट’, इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी | IMD alert heavy rain in Rajasthan for 2-3 days red alert in 7 districts on July 18 low pressure area formed here | Patrika News
जयपुर

IMD Alert: राजस्थान के 7 जिलों में ‘रेड अलर्ट’, इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

IMD Alert: राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है, लेकिन 20 जुलाई से बारिश में अचानक कमी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने 7 जिलों में 18 जुलाई को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

जयपुरJul 17, 2025 / 07:07 pm

Kamal Mishra

IMD red Alert

राजस्थान में बारिश का रेड अलर्ट (फोटो-पत्रिका)

IMD Alert: जयपुर। राजस्थान में अभी 2-3 दिन और जमकर बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बारिश में अचानक कमी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने 18 जुलाई के लिए 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 20 जुलाई से बारिश में कमी होने की संभावना जताई है।
IMD Red alert
IMD जयपुर ने बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, पाली, कोटा, और टोंक में 18 जुलाई के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में शुक्रवार को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है, जबकि उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, नागौर, सिरोही और सवाई माधोपुर समेत 10 जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

17 जुलाई को इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि 17 जुलाई को कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ जिलों में भारी और कुछ जगहों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं -कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। जबकि राज्य के बाकी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना अवदाब क्षेत्र

जयपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बिहार के ऊपर बना सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (WML) आज तीव्र होकर अवदाब (Depression) में परिवर्तित हो चुका है। साथ ही यह अवदाब मौजूदा समय में दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 48 घंटो में प.उ.प. दिशा की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।
Monsoon Update

17, 18 और 19 जुलाई को होगी बारिश

ऐसे में 17, 18 और 19 जुलाई तक राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। वहीं मौसम विभाग ने 20 जुलाई के लिए राजस्थान के किसी भी जिले में अलर्ट नहीं जारी किया है। 19 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश और शेष भाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

2-3 दिन अलर्ट रहने की जरूरत

मौसम विभाग अगामी 2-3 दिन के लिए अलर्ट जारी करते हुए बताया कि इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। ऐसे में लोगों से मौसम खराब होने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही नदी-नालों से दूरी बनाए रखने की बात कही है।
Rajasthan Mausam Update

पिछले 24 घंटे का मौसम अपडेट

पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोटा के रामगंजमंडी में सबसे अधिक 186 मिमी. बारिश दर्ज हुई है। राज्य में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान सिरोही जिले में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / IMD Alert: राजस्थान के 7 जिलों में ‘रेड अलर्ट’, इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो