राजस्थान से रूठे मानसून का हिमालय नया ठिकाना, सप्ताहभर बाद फिर पलटेंगे मेघ, 10 अगस्त तक झमाझम बारिश
मानसूनी मेघ राजस्थान से हिमालय तराई क्षेत्र की तरफ बढ़ गए हैं।मौसम विभाग ने 25- 26 जुलाई से प्रदेश में निम्न वायुदाब क्षेत्र बनने पर 27 जुलाई से फिर बारिश का दौर सक्रिय होने और कुछ इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मानसून ने लिया ब्रेक, 27 जुलाई से बारिश की उम्मीद, पत्रिका फोटो
राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून पहले चरण में कई जिलों में जमकर मेहरबान हुआ। वहीं अब मानसूनी मेघ प्रदेश से हिमालय तराई क्षेत्र की तरफ बढ़ गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई स्थानों पर छिटपुट बारिश का दौर रहा लेकिन कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने आगामी 27 जुलाई से फिर बारिश का दौर सक्रिय होने और कुछ इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है।
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में हर साल मानसून का पहला चरण खत्म होने पर मानसूनी मेघ हिमालय तराई क्षेत्र की ओर बढ़ जाते हैं। ऐसे में प्रदेश में बारिश का दौर सुस्त रहता है वहीं फिर से कम वायुदाब क्षेत्र बनने और हवा में नमी बढ़ने पर फिर से मानसूनी मेघ प्रदेश की ओर रुख कर बरसते हैं। फिलहाल आगामी 5 से 6 दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 27 जुलाई से फिर से प्रदेश में मानसून की बारिश का दूसरा दौर सक्रिय होने की उम्मीद है।
पिछले साल से इस बार अच्छा मानसून
प्रदेश में पिछले साल एक जून से 21 जुलाई 2024 तक सामान्य से 60 फीसदी तक ज्यादा बारिश वाले महज दो जिले थे वहीं इस बार इस अवधि में ही 34 जिलों को मानसून ने जमकर भिगोया है। पिछले साल सात जिलों में सामान्य से 19 से 59 फीसदी तक बारिश हुई वहीं इस साल भी सात जिलों में भी बारिश का यही हाल रहा। वर्ष 2024 में 23 जिलों में सामान्य और 9 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई जबकि इस साल सामान्य और सामान्य से कम बारिश वाले जिलों की संख्या शून्य रही है।
जयपुर में 102 फीसदी ज्यादा बारिश
राजधानी जयपुर में इस बार अभी तक सामान्य से 102 फीसदी अधिक बारिश हुई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार जयपुर की सामान्य बारिश 511.93 मिलीमीटर है। एक जून से अभी तक सामान्य बारिश 189.29 फीसदी है, जबकि 383.09 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में सामान्य से 102.38 फीसदी अधिक बारिश अब तक हो चुकी है।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान से रूठे मानसून का हिमालय नया ठिकाना, सप्ताहभर बाद फिर पलटेंगे मेघ, 10 अगस्त तक झमाझम बारिश