प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहादुरगुड़ा निवासी 29 वर्षीय राहुल, जो पेशे से कारपेंटर है, रविवार रात अपने कमरे में सो रहा था। इसी दौरान उसके पिता राकेश, जो अक्सर शराब के नशे में रहते हैं, कमरे में पहुंचे और बेटे से बहसबाजी शुरू कर दी। बहस धीरे-धीरे हिंसक रूप लेती गई और अचानक राकेश ने अपने पास रखे चाकू से राहुल की पीठ पर एक के बाद एक तीन वार कर दिए।
घटना के तुरंत बाद परिजन व पड़ोसियों ने घायल राहुल को महारानी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए
मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, राहुल के शरीर पर चाकू से गंभीर घाव हैं, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।
Crime News: घायल राहुल ने बताया कि उसका पिता शराब के नशे में अक्सर घर में विवाद करता रहता है। घटना वाले दिन भी किसी खास वजह के बिना उसने हमला कर दिया। उधर, पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी को शीघ्र हिरासत में लिया जाएगा और मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है।