दिल्ली में जन्में, दिल्ली से ही पूरी की पढ़ाई (Education)
-संजीव सचदेवा का जन्म 26 दिसंबर को दिल्ली में हुआ था। दिल्ली से ही सचदेवा ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया।-1985 में श्री राम कोलेज से ऑफ कॉमर्स (DU), से बीकॉम (ऑनर्स) से ग्रेजुएशन किया। -1988 में कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई पूरी की।
कैरियर की उपलब्धियां (Career)
–1988- दिल्ली बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट नामांकन–1992 में ब्रिटिश काउंसिल स्कॉलरशिप पर कॉमनवेल्थ यंग लॉयर्स कोर्स, लंदन से किया।
–1995 में सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड बने।
–2013 में दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति
–2024 मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफऱ होकर न्यायाधीश बने। जुलाई से सितंबर 2024 और मई 2025 में कार्यवाहक न्यायधीश रहे।
–14 जुलाई 2025 को पूर्ण रूप से मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए।