scriptएमपी के नए चीफ जस्टिस को शपथ दिलाएंगे राज्यपाल, जानें कौन हैं संजीव सचदेवा | MP New Chief Justice Sanjeev Sachdeva Take Oath Tomorrow know career education facts | Patrika News
जबलपुर

एमपी के नए चीफ जस्टिस को शपथ दिलाएंगे राज्यपाल, जानें कौन हैं संजीव सचदेवा

MP New Chief Justice Sanjeev Sachdeva: राज्यपाल मंगूभाई पटेल 17 जुलाई को दिलाएंगे शपथ, राजभवन में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन कल सुबह 10 बजे…

जबलपुरJul 16, 2025 / 08:59 am

Sanjana Kumar

MP New Chief Justice

MP New Chief Justice: एमपी के नए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा को राज्यपाल मंगूभाई पटेल कल दिलाएंगे शपथ.

MP New Chief Justice Sanjeev Sachdeva: एमपी हाईकोर्ट (MP High Court) के नव नियुक्त चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा को राज्यपाल मंगुभाई पटेल 17 जुलाई को शपथ दिलाएंगे। राजभवन में आयोजित यह गरिमामय कार्यक्रम सुबह 10 बजे होगा।
शपथ ग्रहण के अगले दिन यानी 18 जुलाई को हाईकोर्ट में आयोजित अभिनंदन समारोह में जस्टिस सचदेवा शामिल होंगे। मालूम हो वे वर्तमान में हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस हैं।

दिल्ली में जन्में, दिल्ली से ही पूरी की पढ़ाई (Education)

-संजीव सचदेवा का जन्म 26 दिसंबर को दिल्ली में हुआ था। दिल्ली से ही सचदेवा ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया।
-1982 में दिल्ली पब्लिक स्कूल से 10वीं से 12वीं तक, मथुरा रोड से वाणिज्य की पढ़ाई की।

-1985 में श्री राम कोलेज से ऑफ कॉमर्स (DU), से बीकॉम (ऑनर्स) से ग्रेजुएशन किया।

-1988 में कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई पूरी की।

कैरियर की उपलब्धियां (Career)

–1988- दिल्ली बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट नामांकन
–1992 में ब्रिटिश काउंसिल स्कॉलरशिप पर कॉमनवेल्थ यंग लॉयर्स कोर्स, लंदन से किया।
–1995 में सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड बने।
–2013 में दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति
–2024 मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफऱ होकर न्यायाधीश बने। जुलाई से सितंबर 2024 और मई 2025 में कार्यवाहक न्यायधीश रहे।
–14 जुलाई 2025 को पूर्ण रूप से मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए।

Hindi News / Jabalpur / एमपी के नए चीफ जस्टिस को शपथ दिलाएंगे राज्यपाल, जानें कौन हैं संजीव सचदेवा

ट्रेंडिंग वीडियो