scriptवंदेभारत-बुंदेलखंड समेत 24 ट्रेनों में लगेंगे 500 CCTV कैमरे | 500 CCTV cameras will be installed in 24 trains including Vande Bharat-Bundelkhand | Patrika News
ग्वालियर

वंदेभारत-बुंदेलखंड समेत 24 ट्रेनों में लगेंगे 500 CCTV कैमरे

MP News: यात्रा के दौरान ट्रेनों में होने वाली आपराधिक वारदात और हादसे अब अनसुलझे नहीं रहेंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे बोर्ड के निर्णय के अनुसार कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी कर ली है। जिससे कोई भी घटना इन कैमरों में कैद हो जाएगी।

ग्वालियरJul 17, 2025 / 09:50 am

Avantika Pandey

वंदेभारत-बुंदेलखंड समेत 24 ट्रेनों में लगेंगे सीसीटीवी Vande Bharat

वंदेभारत-बुंदेलखंड समेत 24 ट्रेनों में लगेंगे सीसीटीवी (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: यात्रा के दौरान ट्रेनों में होने वाली आपराधिक वारदात और हादसे अब अनसुलझे नहीं रहेंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे बोर्ड के निर्णय के अनुसार कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी कर ली है। जिससे कोई भी घटना इन कैमरों में कैद हो जाएगी। इसके लिए झांसी मंडल ने 24 ट्रेन के 500 से अधिक कोच में कैमरे लगाने की प्लानिंग की है। वंदेभारत(Vande Bharat Express), हमसफर, गतिमान, शताब्दी और अमृत भारत ट्रेन के कोच में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन अब अन्य ट्रेनों में भी कैमरे लगाए जाएंगे। रेलवे की योजना से ट्रेन में आपराधिक मामलों में कमी आएगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे

बरौनी मेल, चंबल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस,ग्वालियर बलरामपुर, रतलाम इंटरसिटी, झांसी बांद्रा, झांसी प्रयागराज, झांसी लखनऊ, इंटरसिटी समेत अन्य ट्रेनों में लगाए जाने है। इन ट्रेनों में कैमरे लगाने का काम जल्द ही शुरू होगा। इसमें एसी के साथ स्लीपर कोच में भी कैमरे लगाए जाएंगे।

यह है प्लान

प्रत्येक कोच में 4 सीसीटीवी कैमरे, प्रत्येक दरवाजे पर दो एवं प्रत्येक इंजन में छह सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है। इंजन के आगे-पीछे और दोनों तरफ एक-एक कैमरा लगेगा। इसके साथ ही प्रत्येक केबिन (आगे-पीछे) में एक डोम सीसीटीवी कैमरा और डेस्क पर दो म्राइक्रो फोन लगाए जाएंगे।

कम लाइट में भी ले सकेंगे फुटेज

रेलवे के इन कैमरों की क्वालिटी काफी अच्छी होगी। जिसमें 100 किलोमीटर प्रति घण्टे से भी अधिक की रफ्तार और कम लाइट में भी हाइ क्वालिटी वाली फुटेज ले सकेंगे। यह कैमरे कोच के बीच में नहीं लगाए जाएंगे, बल्कि यह कोच के चारों गेटों के आसपास कॉरिडोर में लगाए जाएंगे। कैमरे लगाने का मुख्य उद्देश्य ट्रेन में यात्रियों के साथ आए दिन होने वाली आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना है।

500 कैमरे लगेंगे

यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना है। इसके लिए मंडल की 24 ट्रेनों में 500 कैमरे लगेंगें। इसके लिए प्लानिंग चल रही है। जल्द ही ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी। इसके लगने से किसी भी आपराधिक घटना की रिकॉर्डिंग रेल प्रशासन के पास रहेगी। इससे जांच में भी मदद मिलेगी। -मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल

Hindi News / Gwalior / वंदेभारत-बुंदेलखंड समेत 24 ट्रेनों में लगेंगे 500 CCTV कैमरे

ट्रेंडिंग वीडियो