scriptUGC NET Result June 2025: रोल नंबर भूल गए हैं? रिजल्ट से पहले जानें क्या करें, यहां देखें पूरी डिटेल | UGC NET Result June 2025 Forgot Your Roll Number Here is What You Can Do | Patrika News
शिक्षा

UGC NET Result June 2025: रोल नंबर भूल गए हैं? रिजल्ट से पहले जानें क्या करें, यहां देखें पूरी डिटेल

UGC NET Result June 2025 कल जारी होगा। अगर आप रोल नंबर या एप्लिकेशन नंबर भूल गए हैं तो घबराएं नहीं, जानें कैसे दोबारा प्राप्त करें कर सकते हैं।

भारतJul 21, 2025 / 08:11 pm

Rahul Yadav

UGC NET Result June 2025

UGC NET Result June 2025 (Image: Gemini)

UGC NET Result June 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट 22 जुलाई 2025 को शाम तक घोषित किए जाने की संभावना है। परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी अब ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर नजरें टिकाए बैठे हैं, ताकि रिजल्ट, कटऑफ और मेरिट लिस्ट की जानकारी सबसे पहले मिल सके।

UGC NET Result June 2025 देखने के लिए जरूरी हैं ये डिटेल्स

यूजीसी नेट रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि) की जरूरत होगी। बिना इन लॉगिन डिटेल्स के रिजल्ट चेक नहीं किया जा सकता।

अगर भूल गए हैं एप्लिकेशन नंबर तो क्या करें?

कई बार जल्दबाजी में हम अपना रोल नंबर या एप्लिकेशन नंबर भूल जाते हैं। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। NTA की वेबसाइट पर दिए गए ‘Forgot Application Number’ लिंक पर क्लिक करके आप दोबारा यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको वही मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी, जो आपने आवेदन के समय दी थी।

रिजल्ट में क्या जानकारी मिलेगी?

UGC NET 2025 रिजल्ट में आपको न केवल अपना स्कोरकार्ड, बल्कि परसेंटाइल स्कोर, कटऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेगी। जो उम्मीदवार JRF, असिस्टेंट प्रोफेसर, या पीएचडी एडमिशन के लिए प्रयास कर रहे हैं उनके लिए यह रिजल्ट आगे के रास्ते खोल सकता है।

री-इवैल्यूएशन का विकल्प नहीं

ध्यान रहे कि यूजीसी नेट रिजल्ट एक बार घोषित होने के बाद री-चेकिंग या री-इवैल्यूएशन की सुविधा नहीं दी जाती। इसलिए स्कोरकार्ड को ध्यान से चेक करें और भविष्य के लिए एक सुरक्षित जगह पर सेव जरूर कर लें।

साइट पर रखें नजर

एनटीए की वेबसाइट पर रिजल्ट को लेकर कोई भी नया अपडेट आता है तो वह यहीं पर सबसे पहले जारी होगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ugcnet.nta.ac.in पर लगातार विजिट करते रहें।

Hindi News / Education News / UGC NET Result June 2025: रोल नंबर भूल गए हैं? रिजल्ट से पहले जानें क्या करें, यहां देखें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो