scriptNEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी: 21 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया | NEET UG 2025 Counselling Schedule Out Registration Starts from July 21 at mcc.nic.in | Patrika News
शिक्षा

NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी: 21 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

NEET UG 2025 Counselling शेड्यूल जारी कर दिया गया है। MCC की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी। उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर MBBS, BDS, BSc नर्सिंग और आयुष कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। काउंसलिंग से जुड़ी पूरी जानकारी, सीट मैट्रिक्स और संस्थानों की सूची भी जल्द पोर्टल पर जारी की जाएगी।

भारतJul 20, 2025 / 01:57 pm

Rahul Yadav

NEET UG 2025 Counselling

NEET UG 2025 Counselling (Image Source: Gemini)

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत 21 जुलाई से होने जा रही है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 15% सीटों पर MBBS, BDS, बीएससी नर्सिंग और आयुष कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन mcc.nic.in पर किया जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही पोर्टल पर टेंटेटिव सीट मैट्रिक्स, भाग लेने वाले संस्थानों की सूची और विस्तृत काउंसलिंग ब्रोशर भी उपलब्ध होगा।
NEET UG 2025 का परिणाम 14 जून को घोषित किया गया था और अब छात्र-छात्राएं काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से अपनी पसंदीदा मेडिकल संस्थानों में प्रवेश की तैयारी कर सकते हैं।

काउंसलिंग शेड्यूल: राउंड 1 की मुख्य तिथियां

  • सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन (संस्थान व NMC की तरफ से): 18 से 19 जुलाई
  • रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान: 21 जुलाई से 28 जुलाई (फीस भुगतान 28 जुलाई दोपहर 3 बजे तक)
  • चॉइस फिलिंग: 22 जुलाई से 28 जुलाई (रात 11:55 बजे तक)
  • चॉइस लॉकिंग: 28 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक
  • सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया: 29 और 30 जुलाई
  • अलॉटमेंट रिजल्ट जारी: 31 जुलाई
  • संस्थान में रिपोर्टिंग: 1 अगस्त से 6 अगस्त
  • डेटा वेरिफिकेशन: 7 से 8 अगस्त

किन सीटों पर होगा दाखिला?

MCC नीचे दी गई कैटेगेरी में काउंसलिंग आयोजित करेगा।
  • 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ)
  • AIIMS, JIPMER, BHU, AMU, ESIC की 100% सीटें
  • MCC से संचालित संस्थागत कोटा
  • AFMC व ESIC IP कोटा सीटें
  • केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में दाखिला

NEET UG काउंसलिंग के लिए पात्रता

केवल वे छात्र काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं जिन्होंने NEET UG 2025 परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं
  • ‘UG Medical Counselling’ सेक्शन पर क्लिक करें
  • अपने NEET UG रोल नंबर और अन्य डिटेल्स से लॉगिन करें
  • आवेदन पत्र भरें और फीस का भुगतान करें
  • जरूरी डाक्यूमेंट्स (NEET स्कोरकार्ड, फोटो ID, कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि) अपलोड करें
  • कॉलेज और कोर्स की पसंद भरें और लॉक करें
  • अंतिम पुष्टि पेज डाउनलोड करें

खास निर्देश

MCC ने सभी कॉलेजों और संस्थानों को निर्देश दिया है कि काउंसलिंग शेड्यूल का पूरी तरह से पालन करें। समय की सीमितता को देखते हुए, शनिवार, रविवार और छुट्टियों को भी वर्किंग डे माना जाएगा।
NEET UG 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया छात्रों के लिए एक अहम चरण है। ऐसे में यह जरूरी है कि अभ्यर्थी सभी तिथियों और चरणों की पूरी जानकारी रखें और समय से पहले अपनी तैयारी पूरी करें ताकि मनचाहे कॉलेज में सीट मिल सके।

Hindi News / Education News / NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी: 21 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो