scriptIGNOU PhD Admission 2025: इग्नू में पीएचडी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चालू, जानें कितना लगेगा आवेदन शुल्क | IGNOU PhD Admission 2025 Registration for PhD admission in IGNOU starts ignou phd eligibility ignou phd application fees | Patrika News
शिक्षा

IGNOU PhD Admission 2025: इग्नू में पीएचडी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चालू, जानें कितना लगेगा आवेदन शुल्क

IGNOU: जो उम्मीदवार UGC NET या JRF (Junior Research Fellowship) के योग्य हैं, वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वर्ष 2022 में निर्धारित पीएचडी नियमों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

भारतJul 21, 2025 / 10:21 am

Anurag Animesh

IGNOU PhD Admission 2025

IGNOU PhD Admission 2025(Image-Freepik)

IGNOU PhD Admission 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए पीएचडी कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou-phd.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पोर्टल अब लाइव है और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर फॉर्म भर सकते हैं। इग्नू ने इस बार कुल 24 विषयों में पीएचडी कोर्स शुरू किए हैं, जिनमें विज्ञान, मैनेजमेंट, एजुकेशन, हयूमैनिटिज और लॉ जैसे विषय शामिल हैं। इन विषयों में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा, जो 5 जनवरी 2026 को होगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।

IGNOU: आधिकारिक वेबसाइट पर देखें डिटेल्स

जो भी उम्मीदवार IGNOU से पीएचडी करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे डिटेल जानकारी और दिशा-निर्देशों के लिए IGNOU PhD Admission Portal पर जाकर डिटेल ध्यान से पढ़ें और समय रहते आवेदन पूरा करें।

IGNOU PhD Admission 2025: योग्यता और आवेदन शुल्क

जो उम्मीदवार UGC NET या JRF (Junior Research Fellowship) के योग्य हैं, वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वर्ष 2022 में निर्धारित पीएचडी नियमों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ₹1000 आवेदन शुल्क देना होगा।

IGNOU: दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण

विश्वविद्यालय ने कुल सीटों में से 5% सीटें दिव्यांग (40% या उससे अधिक विकलांगता वाले) अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखी हैं। हालांकि, यह आरक्षण संबंधित वर्गों (जैसे सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) से अलग माना जाएगा। JRF पात्र अभ्यर्थियों और वैध UGC NET स्कोर वाले अन्य उम्मीदवारों की एक संयुक्त मेरिट सूची तैयार की जाएगी। यह लिस्ट भारत सरकार की योग्यता और आरक्षण नीतियों के अनुरूप बनेगी, और उसी के आधार पर फाइनल चयन होगा।

IGNOU Admission 2025; जेआरएफ उम्मीदवारों के लिए प्रक्रिया

JRF योग्य उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों का मूल्यांकन 100 प्रतिशत इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, जिसमें तीन भाग शामिल होंगे। रिसर्च मेथडोलॉजी (40%), विषय ज्ञान (Subject Domain – 40%), संचार कौशल (Communication Skills – 20%) शामिल है।

Hindi News / Education News / IGNOU PhD Admission 2025: इग्नू में पीएचडी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चालू, जानें कितना लगेगा आवेदन शुल्क

ट्रेंडिंग वीडियो