scriptBHU Internship 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप करने का मौका, स्टाइपेंड भी मिलेगा बढ़िया, जानें डिटेल्स | BHU Internship 2025 Opportunity to do internship in Banaras Hindu University BHU Vacancy 2025 BHU Internship Salary | Patrika News
शिक्षा

BHU Internship 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप करने का मौका, स्टाइपेंड भी मिलेगा बढ़िया, जानें डिटेल्स

BHU Vacancy: यह इंटर्नशिप 1 सितंबर 2025 से शुरू होकर 31 अगस्त 2026 तक चलेगी। इंटर्नशिप चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹20,000 का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

भारतJul 20, 2025 / 03:46 pm

Anurag Animesh

BHU Internship 2025

BHU Internship 2025(Photo-BHU)

Banaras Hindu University (BHU) ने अपने पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए एक खास इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में पीजी डिग्री पूरी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम बढ़िया है। विश्वविद्यालय ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत 110 इंटर्नशिप पोजिशन जारी की है। यह योजना इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (IoE) प्रोजेक्ट के अंतर्गत शुरू की गई है। इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

BHU Internship 2025: इंटर्नशिप की अवधि और स्टाइपेंड

यह इंटर्नशिप 1 सितंबर 2025 से शुरू होकर 31 अगस्त 2026 तक चलेगी। इंटर्नशिप चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹20,000 का स्टाइपेंड दिया जाएगा। यह योजना छात्रों को उनकी पढ़ाई के साथ-साथ प्रोफेशनल अनुभव और स्किल डेवलपमेंट का अवसर भी प्रदान करती है।

किन क्षेत्रों में हैं अवसर?

लाइब्रेरी साइंस– 20 सीट
फिजिकल एजुकेशन– 10 सीट
एजुकेशन– 10 सीट
परफॉर्मिंग आर्ट्स– 20 सीट
विजुअल आर्ट्स– 20 सीट
कॉमर्स– 20 सीट
एक्सटर्नल कम्युनिकेशन– 10 सीट

BHU Internship 2025: जरुरी योग्यता

आवेदक ने 2024-25 सत्र में BHU से पोस्टग्रेजुएशन पूरा किया हो।
किसी भी सेमेस्टर में बैक पेपर नहीं होना चाहिए।
योग्य विभागों में शामिल हैं: पत्रकारिता व जनसंचार, हिंदी, अंग्रेज़ी, कंप्यूटर साइंस, एप्लाइड आर्ट्स, और विजुअल आर्ट्स।
आरक्षण नीतियों का पालन किया जाएगा और आवश्यक प्रमाणपत्र मांगे जाएंगे।

Banaras Hindu University: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को bhu.ac.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।
लाइब्रेरी साइंस विभाग के लिए आवेदन संबंधित लाइब्रेरियन के माध्यम से और अन्य विभागों के लिए संबंधित डीन या विभागाध्यक्ष के माध्यम से जमा करना होगा।
आवेदन के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करना अनिवार्य है।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तारीख का इंतजार न करें ताकि किसी तकनीकी परेशानी से बचा जा सके।

Hindi News / Education News / BHU Internship 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप करने का मौका, स्टाइपेंड भी मिलेगा बढ़िया, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो