Bihar Police Constable Driver Bharti: पदों का विवरण
अनारक्षित वर्ग (UR): 1772 पदआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 436 पद
अनुसूचित जाति (SC): 632 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 24 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 757 पद
पिछड़ा वर्ग (BC): 492 पद
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं: 248 पद
Bihar Police Bharti: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, हल्के और भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी अनिवार्य है।अधिकतम आयु: सामान्य वर्ग (पुरुष): 25 वर्ष
पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष): 27 वर्ष
पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला): 28 वर्ष
अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष एवं महिला): 30 वर्ष
Bihar Police Constable Driver: शारीरिक मानदंड
ऊंचाई (Height)सामान्य, पिछड़ा वर्ग (पुरुष): 165 सेमी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एससी/एसटी (पुरुष): 160 सेमी
सभी वर्ग की महिलाएं: 155 सेमी सीना (Chest) – केवल पुरुष
सामान्य/पिछड़ा वर्ग: 81 सेमी (फुलाने पर 86 सेमी)
एससी/एसटी/अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 79 सेमी (फुलाने पर 84 सेमी)
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
SC/ST और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए: ₹180अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: ₹675
आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है।