बारिश होने से आमजन के चेहरे खिले
पर, शाम पांच बजे आसमान में हल्की तेज हवाओं के साथ काले बादल छा गए रिमझिम बारिश शुरू हो गई। बारिश होने के साथ ही आमजन के चेहरे खिलखिला गए। काफी दिनों से बारिश नहीं होने से लोग मानसून को रिझाने के जतन करने लगे थे। देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होने से लोगों ने बारिश का लुत्फ लिया। बारिश होने से जिले में तापमान 28 डिग्री पहुंच गया है।काश्तकारों ने ली राहत की सांस
जिले में एक बार फिर मानूसन सक्रिय होने के साथ ही काश्तकारों ने राहत की सांस ली है। बारिश होने से काश्तकार फिर से खेतों में जुट गए है। जिले में पिछले तीन से चार दिन तक बारिश नहीं हुई थी। इससे काश्तकार काफी परेशान हो रहे थे। वह बारिश के दिन जतन कर रहे थे।बनकोड़ा में छह दिन बाद बरसे मेघ
बनकोड़ा कस्बे गत रविवार के बाद छह दिन बाद अब मेघों ने मल्हार गाकर हर किसी की बेसब्री को खत्म किया। लोगों को उमस से राहत मिली। रोज आकाश में बादल तो मंड़रा रहे थे परए बरस नहीं रहे थे। शनिवार दोपहर बाद साढ़े चार बजे तेज हवाओं के बाद बूंदाबूंदी शुरू हुई। फिर तेज बारिश ने मौसम खुशगवार कर दिया। बारिश से आधे घंटे में सड़कों पर पानी.पानी कर दिया। उपड़ाकघर के सामने खेल मैदान के मुख्य द्वार से भी खूब पानी बहकर जाने से पानी के मार्ग नाला बना दिया।स्टेशन अब तक
आसपुर 299सीमलवाड़ा 238
सागवाड़ा 527
डूंगरपुर 186
आसपुर 360
चीखली 217
देवल 247
गलियाकोट 232
आसपुर 300
बिछीवाड़ा 207
निठाउवा 244
साबला 211
वैजा 276
(बारिश के आकड़े एमएम में है।)