scriptराजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा, मिनी ट्रक ने बाइक सवार लोगों को कुचला, सेवानिवृत्त शिक्षक सहित 2 की मौत | Road accident in Dausa, Rajasthan, 2 bike riders died after being hit by a mini truck | Patrika News
दौसा

राजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा, मिनी ट्रक ने बाइक सवार लोगों को कुचला, सेवानिवृत्त शिक्षक सहित 2 की मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले में लालसोट-कोथून नेशनल हाईवे 148 पर एक मिनी ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। इससे बाइक पर सवार सेवानिवृत्त शिक्षक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दौसाJul 21, 2025 / 09:30 am

Anil Prajapat

Dausa-road-accident

मृतक भंवरसिंह व कजोड़मल मीना। फोटो: पत्रिका

Dausa Road Accident: दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में लालसोट-कोथून नेशनल हाईवे 148 पर एक मिनी ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। इससे बाइक पर सवार सेवानिवृत्त शिक्षक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार शाम लालसोट शहर के देवली मोड़ के पास हुआ।
पुलिस केे अनुसार तलावगांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक भंवरसिंह पुत्र गोपाल सिंह (66) एवं महाराजपुरा गांव निवासी कजोड़मल मीना (55) पुत्र श्रवणलाल मीना बाइक से लालसोट से अपने गांव की ओर जा रहे थे। देवली मोड़ से करीब आधा किमी आगे चलते ही सामने से आ रहे एक मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अचेतावस्था में जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मौके से भागा ट्रक चालक

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मौके से मिनी ट्रक का चालक अपने वाहन को भगाकर ले गया, लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान कर ली। वाहन की तलाश में पुलिस जुटी है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
dausa accident
अस्पताल के बाहर मौजूद लोगों की भीड़। फोटो: पत्रिका

गांव में दौड़ी शोक की लहर

सेवानिवृत्त शिक्षक भंवरसिंह एवं महाराजपुरा गांव निवासी कजोड़मल मीना की सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी मिलते ही तलावगांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। गांव में सभी दुकानें बंद हो गइ एवं दर्जनों ग्रामीण लालसोट मोर्चरी पहुंच गए। उन्होंने दोनों मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया।

Hindi News / Dausa / राजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा, मिनी ट्रक ने बाइक सवार लोगों को कुचला, सेवानिवृत्त शिक्षक सहित 2 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो