18 वर्ष 179 दिन की उम्र में किया कमाल
क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 52 रन देकर 6 विकेट चटकाए हैं। इस तरह वह 18 वर्ष 179 दिन की उम्र में भारत के लिए 5 विकेट लेने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले दीप्ति शर्मा भी 18 वर्ष 179 दिन की उम्र में ऐसा कर चुकी हैं। क्रांति ने अपने चौथे ही वनडे में पहला 5 विकेट हॉल हासिल किया है। भारतीय क्रिकेट में इससे पहले केवल पूर्णिमा चौधरी ने ही अपने डेब्यू मैच में यह कारनामा किया था।वनडे में भारत के लिए छह विकेट हॉल
6/10 ममता माबेन बनाम श्रीलंका, कैंडी 20046/20 दीप्ति शर्मा बनाम श्रीलंका, रांची 2016
6/31 झूलन गोस्वामी बनाम न्यूजीलैंड, साउथगेट 2011
6/31 दीप्ति शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, वडोदरा 2024
6/52 क्रांति गौड़ बनाम इंग्लैंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट 2025