तस्वीर-1 उखड़ गई सडक़
दुर्गा कॉलोनी में घुसते ही उखड़ी सडक़ों पर भरा पानी आपको यहां के आलम से रूबरू कराता मिलेगा। जगह-जगह पानी का भराव देखने मिला। मुक्तिधाम से पठापुर रोड पर बसे इस वार्ड में कुछ जगहों पर तो सडक़ गायब ही मिलेगी। लोगों ने अपने घरों के सामने खुद सफाई की है।
तस्वीर-2 नाली हुईं जाम
वार्ड क्रमांक 38 में कई वर्षों से नालियों की सफाई नहीं हुई है। बारिश की वजह से अब पूरी तरह से नालियां जाम हैं। रहवासियों ने बताया कि जिम्मेदारों ने सौ मीटर रोड का निर्माण कराया, लेकिन नगर पालिका की मशीन ने नाली को तोड़ दिा जिससे नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में और खाली परिसरो में भर रहा है। शिकायत करने के बाद भी टूटी नाली का पुन: निर्माण नहीं हो पाया है।
तस्वीर-3 आज भी कच्चे रास्ते
वार्ड में अभी भी विकास की इबारत सही तरीके से नहीं लिखी गई है। कुछ जगहों पर तो सीसी रोड हो गया, लेकिन कई जगहों पर सडक़ बनाई ही नहीं गई। लोग कच्चे रास्तों से जाने को मजबूर हैं। जो सडक़ें बनी भी हैं वे उखड़ चुकी हैं। पानी के संसाधन का भी वार्ड में अभाव है।
इनका कहना है
वार्ड में पानी की समस्या सबसे अधिक है। दस दिन से पानी नहीं आया। नगर पालिका और जिम्मेदार व्यक्ति हाल पूछने तक नहीं आते। नहाने और पीने के पानी के लिए आधा किमी पैदल आना पड़ता है। राममिलन सोनी, रहवासी सडक़ो पर गंदगी बिखरी हुई है। नालियों की सफाई कई दिनों से नहीं हुई। पानी की लाइन दस दिनों से सूखी हुई है। पूरा वार्ड जल के अभाव में है। टूटी हुई नाली का पानी घरों में घुस रहा है।
सुभाष सोनी, रहवासी खाना बनाने तक को पानी नहीं है। दस दिनों से पाइप लाइन में पानी नहीं आया है। पार्षद और नगर पालिका को शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला। वार्ड के लोगों ने तो प्रशासन से उम्मीद लगाना ही बंद कर दिया है।
ऊषा विश्वकर्मा, रहवासी मेरे घर के पास नगर पालिका की जेसीबी ने नाली तोड़ दी थी अब बारिश में पानी की वजह से नालियां जाम हो गई हैं। प्रशासन द्वारा टूटी नाली का निर्माण नहीं हुआ। मोहल्ले भर में जल संकट छाया हुआ है।
अरविंद कुशवाहा, रहवासी
जिम्मेदारों का कहना है
पानी सप्लाई की मुख्य लाइन में खराबी होने से वार्ड में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। हम लोग अतिशीघ्र लाइन की मरम्मत कराके सभी वार्डो में जल भेजने का कार्य करेंगे। गोकुल प्रजापति, इंजीनियर अमृत योजना मिशन नगर पालिका में सफाईकर्मी का प्रस्ताव दो बार डाल चुका हूं, लेकिन वार्ड को सफाईकर्मी नहीं दिए जा रहे हैं। कई स्थानों पर नालियों की सफाई की गई है। अन्य जगहों पर सफाई जल्द की जाएगी।
पुष्पेंद्र कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 38