रपटे पर बहे टीकाराम का उनियारा थाना क्षेत्र में पलाई की ओर अटीला बालाजी के पास खेत है। उसके गांव और खेत में करीब डेढ़ से दो किमी दूरी है। शुक्रवार को वह खेत पर आया था। देर शाम करीब साढ़े सात बजे वह पैदल गांव लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में गलवा बांध के भराव क्षेत्र में बहने वाली गलवा नदी के रपटे को पार कर रहा था। उसमें करीब तीन फीट पानी बह रहा था। इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया। उसे बहते हुए रपटे के दूसरे छोर पर खड़े दो तीन युवकों ने देखा। युवकों ने टीकाराम के परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद टीकाराम का शव घर पहुंचा तो परिवार के लोग शव देख बिलख पड़े। दोपहर को गम्भीरा गांव में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के सात वर्ष के पुत्र आर्यन ने पिता को मुखाग्नि दी तो अंतिम संस्कार में शामिल लोग भी आंसू नहीं रोक पाए।