scriptएक किमी दूर गलवा बांध में मिला रपट पर बहे युवक का शव | Patrika News
बूंदी

एक किमी दूर गलवा बांध में मिला रपट पर बहे युवक का शव

बूंदी व टोंक जिले की सीमा पर गलवा बांध के पेटे में हठीला बालाजी व गम्भीरा गांव के बीच गलवा नदी के रपटे पर शुक्रवार रात को तेज बहाव में बहे नैनवां थाना क्षेत्र के गम्भीरा गांव निवासी 29 वर्षीय युवक टीकाराम का शव रविवार सुबह आठ बजे 36 घण्टे बाद मिल पाया।

बूंदीJul 14, 2025 / 12:00 pm

Narendra Agarwal

एक किमी दूर गलवा बांध में मिला रपट पर बहे युवक का शव

नैनवां। गलवा नदी की रपट पर बहे युवक के शव को तलाश कर नाव से लेकर आई एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम

नैनवां. बूंदी व टोंक जिले की सीमा पर गलवा बांध के पेटे में हठीला बालाजी व गम्भीरा गांव के बीच गलवा नदी के रपटे पर शुक्रवार रात को तेज बहाव में बहे नैनवां थाना क्षेत्र के गम्भीरा गांव निवासी 29 वर्षीय युवक टीकाराम का शव रविवार सुबह आठ बजे 36 घण्टे बाद मिल पाया। रपटा टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में होने से टोंक जिला प्रशासन ने शुक्रवार रात से युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू कर रखा था।
शनिवार सुबह से ही टोंक से एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी थी। शाम तक भी शव नहीं मिल पाया था। रविवार सुबह बूंदी जिले की सिविल डिफेंस की टीम को सर्च अभियान में लगाया। बूंदी जिले की सिविल डिफेंस की टीम में शामिल चीफ वार्डन धनपाल गुर्जर, भैरू लाल गोचर व जोधराज गुर्जर नाव के सहारे गलवा नदी में उतरे, जिनको रपटे से एक किमी दूर सुबह आठ बजे युवक का शव गलवा बांध के पास मिला। शव को निकालकर नाव के सहारे लेकर आए। 36 घण्टों से तलाश जुटे टोंक प्रशासन को राहत मिल पाई।शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए उनियारा अस्पताल पहुंचाया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।
रपटे पर बहे टीकाराम का उनियारा थाना क्षेत्र में पलाई की ओर अटीला बालाजी के पास खेत है। उसके गांव और खेत में करीब डेढ़ से दो किमी दूरी है। शुक्रवार को वह खेत पर आया था। देर शाम करीब साढ़े सात बजे वह पैदल गांव लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में गलवा बांध के भराव क्षेत्र में बहने वाली गलवा नदी के रपटे को पार कर रहा था। उसमें करीब तीन फीट पानी बह रहा था। इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया। उसे बहते हुए रपटे के दूसरे छोर पर खड़े दो तीन युवकों ने देखा। युवकों ने टीकाराम के परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी।
सात वर्ष के पुत्र ने दी मुखाग्नि
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद टीकाराम का शव घर पहुंचा तो परिवार के लोग शव देख बिलख पड़े। दोपहर को गम्भीरा गांव में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के सात वर्ष के पुत्र आर्यन ने पिता को मुखाग्नि दी तो अंतिम संस्कार में शामिल लोग भी आंसू नहीं रोक पाए।

Hindi News / Bundi / एक किमी दूर गलवा बांध में मिला रपट पर बहे युवक का शव

ट्रेंडिंग वीडियो