scriptदूर देश से कॉल कर रहा था बेटा, नहीं उठा फोन, चाचा को भेजा…तो सुन कर कलेजा मुंह को आ गया | Patrika News
बीकानेर

दूर देश से कॉल कर रहा था बेटा, नहीं उठा फोन, चाचा को भेजा…तो सुन कर कलेजा मुंह को आ गया

गोपाल वर्मा के बेटे ने कई बार उन्हें कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसने कॉलोनी में ही रहने वाले अपने चाचा राधाकिशन को मौके पर भेजा।

बीकानेरJul 16, 2025 / 12:43 am

Brijesh Singh

शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बंद मकान से बुजुर्ग दंपती के सड़े-गले शव बरामद हुए। दोनों शव तीन दिन पुराने बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। मृतकों की पहचान गोपाल वर्मा (67) व निर्मला वर्मा (60) के रूप में हुई है। दंपती सेक्टर 4/11 में अपने घर में अकेले रहते थे। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक नोएडा और दूसरा कनाडा में रहता है। पुलिस के मुताबिक, परिवार के किसी सदस्य ने कई दिनों से संपर्क नहीं होने पर स्थानीय रिश्तेदार को घर भेजा था।
बेटे के कॉल का जवाब नहीं मिला, फिर खुला मौत का राज

गोपाल वर्मा के बेटे ने कई बार उन्हें कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसने कॉलोनी में ही रहने वाले अपने चाचा राधाकिशन को मौके पर भेजा। राधाकिशन के दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया, जहां बैठक कक्ष में दोनों शव पड़े मिले।
हत्या या आत्महत्या? पुलिस ने जताई लूट की आशंका भी

घर में सामान बिखरा मिला और मुख्य दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था, जिससे पुलिस ने हत्या या लूट की आशंका जताई है। एफएसएल व डॉग स्क्वॉड की टीमों को मौके पर बुलाया गया है।
फिलहाल अकेले थे

सूत्रों के अनुसार, दंपती अपने घर का एक हिस्सा किराए पर भी देते रहे हैं। वर्तमान में कोई किरायेदार नहीं था। पड़ोसियों के मुताबिक, उन्हें रविवार को अंतिम बार पार्क में देखा गया था।
हर पहलू से हो रही जांच

बुजुर्ग दंपती के शव घर में सड़े-गले हालत में मिले हैं। हत्या, आत्महत्या या लूटपाट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। एफएसएल व डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जा रही है। – कावेन्द्र सिंह सागर, पुलिस अधी

Hindi News / Bikaner / दूर देश से कॉल कर रहा था बेटा, नहीं उठा फोन, चाचा को भेजा…तो सुन कर कलेजा मुंह को आ गया

ट्रेंडिंग वीडियो