scriptRain Alert: ब्रेक पर जाने से पहले मानसून यहां करा सकता है भारी बारिश, जानें 17-18-19-20 जुलाई का मौसम | IMD issued heavy rain warning in Jaipur, Bikaner and Kota, Know the weather of July 17-18-19-20 | Patrika News
बीकानेर

Rain Alert: ब्रेक पर जाने से पहले मानसून यहां करा सकता है भारी बारिश, जानें 17-18-19-20 जुलाई का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर व बीकानरे संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है।

बीकानेरJul 16, 2025 / 03:43 pm

Rakesh Mishra

heavy rain alert

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में बना सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र आज उसी क्षेत्र में बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण तंत्र धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर पड़ने की संभावना है।

संबंधित खबरें

औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों, ग्वालियर, दक्षिण-पश्चिम बिहार और उससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश, पुरुलिया, कोंटाई और फिर दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व की ओर सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है।

भारी बारिश की चेतावनी

विभाग के अनुसार आज जयपुर व बीकानरे संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है। 17 जुलाई को कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से कमी दर्ज होने की प्रबल संभावना है। विभाग ने 18-19 और 20 जुलाई तक किसी भी जिले में बारिश की चेतावनी फिलहाल नहीं जारी की है।

बीकानेर में मौसम सुहाना

वहीं दूसरी तरफ बीकानेर में सावन की रिमझिम इस बार खूब रास आ रही है। मंगलवार को तड़के से शुरू हुई बारिश ने दिनभर शहर को तरबतर रखा। इस दौरान दो अलग-अलग दौर में 23 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम इतना सुहाना हो गया कि लोगों ने कूलर-एसी से राहत पाई और बाजारों में भी देर से रौनक लौटी।
यह वीडियो भी देखें

सावन मास की शुरुआत से ही बीकानेर में कभी हल्की फुहारें, तो कभी मध्यम बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को अलसुबह बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बरसात हुई, जो रुक-रुक कर दोपहर तक चलती रही। कभी रिमझिम, कभी तेज फुहारों के कारण दिनभर बादलों की चादर तनी रही और धूप केवल कुछ पलों के लिए ही झांकी।

Hindi News / Bikaner / Rain Alert: ब्रेक पर जाने से पहले मानसून यहां करा सकता है भारी बारिश, जानें 17-18-19-20 जुलाई का मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो