इन जिलों में बारिश रेड अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वालियर दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में अत्याधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।क्या है मौसम विभाग का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार डिप्रेशन भिंड से 20 किमी दक्षिण-पूर्व, ग्वालियर से 50 किमी उत्तर-पूर्व, धौलपुर से 80 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व और आगरा से 100 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित रहा। डिप्रेशन के केंद्र, सीधी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, कोंटाई और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।पिछले 24 घंटे के दौरान छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई। खजुराहो में 6 इंच, सतना में 5.7 इंच, नौगांव में 5.2 इंच, दतिया में 5.1 इंच, टीकमगढ़ में 3.6 इंच, गुना में 3 इंच, रीवा में 2.3 इंच, ग्वालियर 1.8 इंच, पचमढ़ी में 1 इंच बारिश दर्ज की गई।