scriptएमपी में होगी ‘झमाझम बारिश’, 5 जिलों में ‘रेड अलर्ट’, IMD ने दी चेतावनी | mp weather Heavy Rain Forecast Red Alert' Issued for 5 Districts IMD Warns | Patrika News
भोपाल

एमपी में होगी ‘झमाझम बारिश’, 5 जिलों में ‘रेड अलर्ट’, IMD ने दी चेतावनी

MP Weather: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने 4 जिलों अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

भोपालJul 18, 2025 / 07:38 pm

Himanshu Singh

mp weather

फोटो- पत्रिका

MP Weather: मध्यप्रदेश में मानसून के दस्तक के बाद से तेज बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग के द्वारा कई जिलों में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

इन जिलों में बारिश रेड अलर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वालियर दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में अत्याधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़‌, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

क्या है मौसम विभाग का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार डिप्रेशन भिंड से 20 किमी दक्षिण-पूर्व, ग्वालियर से 50 किमी उत्तर-पूर्व, धौलपुर से 80 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व और आगरा से 100 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित रहा। डिप्रेशन के केंद्र, सीधी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, कोंटाई और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।

पिछले 24 घंटे के दौरान छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई। खजुराहो में 6 इंच, सतना में 5.7 इंच, नौगांव में 5.2 इंच, दतिया में 5.1 इंच, टीकमगढ़ में 3.6 इंच, गुना में 3 इंच, रीवा में 2.3 इंच, ग्वालियर 1.8 इंच, पचमढ़ी में 1 इंच बारिश दर्ज की गई।

भारी बारिश के चलते शिवपुरी जिले में छुट्टी घोषित

भारी बारिश के चलते शिवपुरी जिले में बारिश के कारण शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आईसीएससी व सीबीएसई से संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के 19 जुलाई की छुट्टी घोषित की गई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में होगी ‘झमाझम बारिश’, 5 जिलों में ‘रेड अलर्ट’, IMD ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो