scriptएमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सीएम सचिवालय से वरिष्ठ अधिकारी को हटाया | IAS Sibi Chakraborty M removed from CM Secretariat | Patrika News
भोपाल

एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सीएम सचिवालय से वरिष्ठ अधिकारी को हटाया

IAS Sibi Chakraborty – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के विदेश से लौटते ही प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।

भोपालJul 22, 2025 / 10:07 pm

deepak deewan

IAS Sibi Chakraborty M removed from CM Secretariat

IAS Sibi Chakraborty M removed from CM Secretariat- image X

IAS Sibi Chakraborty – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के विदेश से लौटते ही प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सीएम के सचिवालय से एक वरिष्ठ अधिकारी को हटा दिया गया है। IAS सिबी चक्रवर्ती एम को यहां से हटाया गया है। वे यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सचिव के रूप में पदस्थ थे। अब उन्हें मध्यप्रदेश भवन विकास निगम का एमडी बनाया गया है।
मंगलवार रात को सीएम सचिवालय में परिवर्तन हो गया। यहां से मुख्यमंत्री के सचिव सिबी चक्रवर्ती एम. को हटा दिया गया। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार उन्हें अब मध्य प्रदेश भवन विकास निगम के एमडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे मुख्यमंत्री के सचिव के साथ ही अतिरिक्त प्रभार के रूप में पहले से ही यह विभाग संभाल रहे थे।

सीएम सचिवालय में बदलाव को अहम माना जा रहा

बता दें कि भरत यादव को सीएम सचिवालय से हटाकर सिबी चक्रवर्ती एम. को सचिव की बनाया था। डॉ. मोहन यादव के दुबई व स्पेन के दौरे से लौटने के बाद सीएम सचिवालय में बदलाव को अहम माना जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सीएम सचिवालय से वरिष्ठ अधिकारी को हटाया

ट्रेंडिंग वीडियो