scriptRajasthan : भीलवाड़ा शहर में आवारा कुत्तों ने सिर्फ 2 घंटे में 35 लोगों को काटा, दहशत का फैला माहौल | Rajasthan Bhilwara city in 2 hours Dogs bite 35 people panic prevails | Patrika News
भीलवाड़ा

Rajasthan : भीलवाड़ा शहर में आवारा कुत्तों ने सिर्फ 2 घंटे में 35 लोगों को काटा, दहशत का फैला माहौल

Rajasthan : भीलवाड़ा शहर में आवारा कुत्तों ने शनिवार शाम को सिर्फ दो घंटे के भीतर 35 लोगों को काट लिया। जिसके बाद शहर में दहशत का माहौल फैल गया।

भीलवाड़ाJul 20, 2025 / 08:26 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Bhilwara city in 2 hours Dogs bite 35 people panic prevails

श्वान के काटने के बाद एमजीएच में बच्चों का उपचार कराते परिजन। फोटो पत्रिका

Rajasthan : भीलवाड़ा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। शनिवार शाम को 100 फीट रोड पुलिस लाइन क्षेत्र में सिर्फ दो घंटे के भीतर कुत्तों ने 35 लोगों को काट लिया। पीड़ितों में 5 साल के बच्चों से लेकर 40 साल तक के युवा शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल महात्मा गांधी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक साथ इतने मामले आने से अफरा-तफरी मच गई।

संबंधित खबरें

सूचना पर तुरंत अस्पताल पहुंचे एमजीएच अधीक्षक व टीम

घटना की जानकारी मिलते ही एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़, नर्सिंग उपाधीक्षक मुकुटराज सिंह शक्तावत तुरंत अस्पताल पहुंचे और अतिरिक्त चिकित्सकों व नर्सिंगकर्मियों को लगाकर पीड़ितों का इलाज सुनिश्चित किया। आधे से अधिक लोगों को टांके भी लगाए गए और सभी को एंटी-रेबीज इंजेक्शन देकर छुट्टी दे दी गई।

कॉलोनियों में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद 100 फीट रोड क्षेत्र की कॉलोनियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम से आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है। यह घटना शहर के इतिहास में शायद पहली बार हुई है जब श्वानों ने इतने लोगों को एक साथ निशाना बनाया हो।

Hindi News / Bhilwara / Rajasthan : भीलवाड़ा शहर में आवारा कुत्तों ने सिर्फ 2 घंटे में 35 लोगों को काटा, दहशत का फैला माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो