scriptCG Weather: चार दिनों से नहीं हुई बारिश, धूप से बढ़ा उमस लोग हुए बेचैन, 34 डिग्री के पार पहुंचा तापमान | There has been no rain for four days, people are restless due to increased humidity | Patrika News
भिलाई

CG Weather: चार दिनों से नहीं हुई बारिश, धूप से बढ़ा उमस लोग हुए बेचैन, 34 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

CG Weather: अगले 24 घंटे में और प्रबल होकर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से मंगलवार को दुर्ग जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

भिलाईJul 15, 2025 / 11:49 am

Love Sonkar

CG Weather: चार दिनों से नहीं हुई बारिश, धूप से बढ़ा उमस लोग हुए बेचैन, 34 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

धूप से बढ़ा उमस लोग हुए बेचैन (Photo Patrika)

CG Weather: सावन के पहले सोमवार को दुर्ग जिले में बारिश का मौसम बना। बादल छिर आए लेकिन बिना बरसे लौट गए। इसके बाद शाम को एक-दो जगह बूंदाबांदी हुई। इस साल अषाढ़ में झमाझम बारिश हुई। नदी-नाले उफान पर आ गए।
सावन को आए करीब एक हता हो गया है, लेकिन दुर्ग जिले में अब तक बारिश नहीं हुई है। इधर, दिन का तापमान लगातार बढ़ते क्रम में है। जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दोपहर में धूप खिली, जिसने उमस को दोगुना करने का काम किया। उधर, रात का न्यूनतम तापमान भी 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, एक चिन्हित निन दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बांग्लादेश और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित था।
इसके अगले 24 घंटे में और प्रबल होकर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से मंगलवार को दुर्ग जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं दुर्ग संभाग के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस बीच हवा की रतार 30 से 40 किमी. प्रतिघंटा तक भी पहुंच सकती है, जिससे अंधड़ का अहसास हो सकता है।
फिलहाल, वर्षा का मुख्य क्षेत्र सरगुजा और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में संभावित है। 16 जुलाई से 18 जुलाई तक प्रदेश के सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में मुयत: वर्षा केंद्रित रहने की संभावना है।

Hindi News / Bhilai / CG Weather: चार दिनों से नहीं हुई बारिश, धूप से बढ़ा उमस लोग हुए बेचैन, 34 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो