छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने बताया कि नगपुरा वितरण केंद्र के अंतर्गत स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र (सबस्टेशन) हिर्री में 5 एमवीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को उर्जीकृत किया गया। जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले 17 गांवों के करीब 4 हजार 200 उपभोक्ताओं और किसानों को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
पूर्व में सबस्टेशन में 5 एमवीए और 3.15 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफार्मर थे, इसमें एक 3.15 एमवीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर 5 एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इससे उपकेंद्र की क्षमता 8.15 एमवीए से बढ़कर 10 एमवीए हो गई है, जिससे ओवरलोड की समस्या का निराकरण हो गया है।
लो वोल्टेज की समस्या दूर
मुख्य अभियंता ने बताया कि यह कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 52 लाख रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है। सबस्टेशन में पहले से मौजूदा दोनों ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाते थे। खासकर धान की फसल के मौसम में लोड शेडिंग और लो वोल्टेज की समस्या होती थी। अब वोल्टेज और लोड सेडिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी।
इन गांव को मिलेगा लाभ
उन्होंनेे बताया कि 33/11 केवी सबस्टेशन हिर्री में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से ग्राम हिर्री, सेवती, मढिय़ापार, परसदापार, खर्रा, रोता, टेमरी, हसदा, पाण्डुका, बिरेझर, ढाबा, अंजोरा, नवांगांव, करेली, पूर्दा, छोटे पूर्दा और बड़े पूर्दा ग्रामों के 4 हजार 200 उपभोक्ता एवं किसान लाभान्वित होंगे। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से किसानों एवं उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी।