scriptनहीं थम रहा करंट हादसों का सिलसिला, पिछले 48 घंटे के भीतर 2 लोगों की मौत, जानें कैसा हुआ हादसा? | 2 people died due to electric shock in 48 hours | Patrika News
बेमेतरा

नहीं थम रहा करंट हादसों का सिलसिला, पिछले 48 घंटे के भीतर 2 लोगों की मौत, जानें कैसा हुआ हादसा?

बीते शनिवार को ग्राम उसलापुर में करंट लगने से 23 साल के युवक की मौत हुई थी। वहीं 13 जुलाई को खेत में काम करने गया युवक देवेन्द्र कोशले जाली तार में फैले करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

बेमेतराJul 16, 2025 / 12:26 pm

Khyati Parihar

करंट से दर्दनाक मौत (Photo Patrika)

करंट से दर्दनाक मौत (Photo Patrika)

CG Incident News: बेमेतरा जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम तेलईकुड़ा में सोमवार को बिजली उपकरण सुधारते समय करंट की चपेट में आने से 45 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक गिरधारी वर्मा के मौत के मामले में मर्ग कायम किया है। 48 घंटे में करंट लगने से मौत होने का यह दूसरा मामला है। बीते शनिवार को ग्राम उसलापुर में करंट लगने से 23 साल के युवक की मौत हुई थी।

संबंधित खबरें

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम तेलईकुड़ा में छत पर लगे सर्विस तार को सुधारते समय अचानक सर्विस तार में करंट प्रवाहित होने से गिरधारी वर्मा उम्र 45 घायल हो गया। जिसे लोगो ने उपचार के लिए अचेत हालत में निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने जांच करने के बाद युवक के मौत होने की पुष्टि की। पुलिस ने प्रार्थी दयाराम वर्मा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर प्रकरण का जांच में लिया है। मृतक के शव को पीएम करने के बाद मंगलवार को परिजनों को सौपा गया है।

कटे तार से फैले करंट की चपेट में आने से 23 साल के युवक की मौत

चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम उसलापुर में 13 जुलाई को खेत में काम करने गया युवक देवेन्द्र कोशले जाली तार में फैले करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया खेत में लगाया गया सर्विस तार टूट कर घेरा जाली में आकर फस गया जिसकी चपेट में आने से युवक अचेत हो गया जिसे परिजन व लोगों ने जिला अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टर ने मौत होने की पुस्टि की। मामले में चंदनु पुलिस ने प्रार्थी प्रवीण कोशले की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ किया है। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पीएम किया गया।

Hindi News / Bemetara / नहीं थम रहा करंट हादसों का सिलसिला, पिछले 48 घंटे के भीतर 2 लोगों की मौत, जानें कैसा हुआ हादसा?

ट्रेंडिंग वीडियो