हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा शहर, प्रशासन ने संभाली कमान, डीआईजी बोले- उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिवभक्ति में डूबा बरेली शहर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की आस्था का ऐसा दृश्य था कि अलखनाथ मंदिर समेत तमाम शिवालयों में आधी रात से ही जलाभिषेक के लिए लंबी कतारें लग गईं। मंदिरों के आसपास श्रद्धालु ओम नमः शिवाय और जय शिव शंकर के जाप में लीन नजर आए।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर, डीआईजी और एसपी व लाइन में लगे श्रद्धालु (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिवभक्ति में डूबा बरेली शहर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की आस्था का ऐसा दृश्य था कि अलखनाथ मंदिर समेत तमाम शिवालयों में आधी रात से ही जलाभिषेक के लिए लंबी कतारें लग गईं। मंदिरों के आसपास श्रद्धालु ओम नमः शिवाय और जय शिव शंकर के जाप में लीन नजर आए।
सोमवार सुबह चार बजे से ही अलखनाथ मंदिर, धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, त्रिवेटीनाथ, पशुपतिनाथ और बनखंडी नाथ मंदिर जैसे प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। शिवभक्तों ने जल चढ़ाकर बाबा भोलेनाथ से परिवार, सुख-समृद्धि और मंगलकामना की प्रार्थना की।
प्रशासन रहा मुस्तैद, अफसरों ने किया निरीक्षण
कांवड़ यात्रा और सोमवार की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यवस्था पूरी तरह अपने हाथ में ले ली थी। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसपी सिटी मानुष पारीक ने खुद अलखनाथ मंदिर व अन्य स्थलों का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं डीएम अविनाश कुमार सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने धोपेश्वरनाथ मंदिर पूर्जा-अर्चना व जलाभिषेक कर पौधारोपण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और भीड़ प्रबंधन पूरी तरह सुचारु रखा जाए। डीआईजी अजय साहनी ने स्पष्ट संदेश दिया कि “जो भी व्यक्ति अव्यवस्था या उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस-प्रशासन ने निभाई सेवा भाव, तैनात रही फोर्स
कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर लगाए थे। इन शिविरों में फल, पेय पदार्थ और आराम की व्यवस्था की गई थी। बदायूं रोड स्थित शिविर में एसपी सिटी मानुष पारीक ने स्वयं शिवभक्तों को फल व शरबत वितरित किए। वहीं शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। जगह-जगह पुलिस पिकेट, निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने वन-वे यातायात की व्यवस्था लागू की, जिससे कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार की बाधा न हो।
रविवार को ही दिखी आस्था की लहर
सावन सोमवार की तैयारियां रविवार से ही शुरू हो गई थीं। कछला से गंगाजल लेकर लौटे कांवड़ियों के जत्थे बनखंडी नाथ मंदिर पहुंचकर विश्राम के बाद सोमवार सुबह जलाभिषेक के लिए अलखनाथ मंदिर रवाना हुए। वहीं रविवार को कैंट क्षेत्र से 30 कांवड़ियों का जत्था गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना हुआ, जिन्हें सद्भाव समाज सेवा समिति ने पुष्पमालाओं से सम्मानित कर विदा किया। वहीं, पंजाबी युवा संगठन द्वारा आयोजित 17वीं डाक कांवड़ यात्रा सनातन धर्म मंदिर से रवाना हुई। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कांवड़ियों को तिलक कर माला पहनाकर रवाना किया। यह जत्था सोमवार को धोपेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेगा।
Hindi News / Bareilly / हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा शहर, प्रशासन ने संभाली कमान, डीआईजी बोले- उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई