Loot gang master mind arrested from Bihar (Photo- Patrika)
कुसमी। जनवरी 2022 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानपुर में हथियारबंद नकाबपोशों द्वारा 2.20 लाख रुपए की लूटपाट की गई थी। साढ़े 3 साल बाद वारदात का मास्टरमाइंड आगर साय उर्फ सुनील को पुलिस ने बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत डेहरी ऑन सोन से गिरफ्तार (Loot gang leader arrested) कर लिया है। आरोपी नाम बदलकर एक दुकान में काम कर रहा था। वह खुद को पलामू झारखंड निवासी बताकर पहचान छिपाए हुए था।
गौरतलब है कि कमलेश गुप्ता ने 13 जनवरी 2022 को थाना चलगली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जनवरी की रात 9 से 10 बजे के बीच 5-6 हथियारबंद नकाबपोशों (Loot gang leader arrested) ने खुद को नक्सली बताकर उसके घर में धावा बोला और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करते हुए 2.20 लाख रुपए के जेवर व नगदी लूट लिए।
मामला (Loot gang leader arrested) गंभीर था और पुलिस ने तुरंत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 395, 120(बी) एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था।
Loot gang leader arrested: 7 आरोपी पहले ही गिरफ्तार
वारदात में शामिल 7 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इनमें प्रवीण खेस्स उर्फ नेपाली, संजय चक्रधारी, लालबाबू उर्फ सोनू, रामबरत अगरिया, सुन्दरलाल साहू, मुखलाल यादव और विष्णु गुप्ता शामिल थे। सभी को जेल भेज दिया था। लेकिन मास्टरमाइंड आगर साय (Loot gang leader arrested) लगातार फरार चल रहा था।
Loot gang main accused arrested (Photo- patrika)
बिहार में नाम बदलकर रह रहा था मास्टरमाइंड
एसपी वैभव बैंकर एवं आईजी दीपक झा के निर्देश पर थाना प्रभारी चलगली निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। साइबर सेल बलरामपुर की सहायता से पुलिस टीम झारखंड और बिहार में लगातार दबिश देती रही। लंबे प्रयासों के बाद आरोपी को बिहार के डेहरी ऑन सोन (Loot gang leader arrested) से पकड़ा गया, जहां वह नाम बदलकर काम कर रहा था।
नक्सली वेश में की थी लूट
पूछताछ में आरोपी (Loot gang leader arrested) ने नक्सली वेशभूषा धारण कर डराने-धमकाने और लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त भरमार बंदूक भी जब्त किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी चलगली बृजलाल भारद्वाज, एसआई. सुबल सिंह, प्रधान आरक्षक नागेन्द्र पांडेय, आरक्षक संजय जायसवाल, राजकिशोर पैकरा एवं राजकुमार मरकाम शामिल रहे।
4 थानों में दर्ज थे अन्य अपराध
आगर साय (Loot gang leader arrested) के खिलाफ थाना कुसमी में मारपीट, जबरन वसूली, आपराधिक षड्यंत्र, थाना रामचन्द्रपुर में हत्या का प्रयास, विस्फोटक अधिनियम, थाना रघुनाथनगर में अपहरण व डकैती, थाना चांदनी बिहारपुर जिला सूरजपुर में जबरन वसूली, राज्य विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज हैं।
Hindi News / Balrampur / Loot gang leader arrested: नक्सलियों की वेशभूषा में की थी 2.20 लाख की लूट, गिरोह का सरगना 3 साल बाद बिहार से गिरफ्तार