CG News: 15 मिनट पहले केंद्र का मुख्य द्वार बंद
कलेक्टर दीपक सोनी ने इन निर्देशों का जिले में कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है।
व्यापमं के अनुसार, सभी परीक्षा केंद्रों में हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर और मैनुअल पैट डाउन (हाथों से तलाशी) के जरिए अभ्यर्थियों की जांच होगी। हर केंद्र पर एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी इस काम में तैनात रहेंगे।पुलिसकर्मी परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले केंद्र में मौजूद रहेंगे।
महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिस कर्मी द्वारा ही की जाएगी। परीक्षा के दौरान दोनों पुलिस कर्मी बारी-बारी से केंद्र परिसर और आसपास का निरीक्षण करेंगे, ताकि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि न हो। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है, जिससे उनकी तलाशी और दस्तावेजों का सत्यापन समय पर हो सके। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
CG News: ये चीजें पूरी तरह वर्जित…
कान के आभूषण मोबाइल, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी परीक्षा के शुरू और समाप्ति के आधे घंटे में बाहर निकलना भी प्रतिबंधित रहेगा।