गुरुर, गुंडदरेही, डौंडीलोहारा में कम बारिश
गुरुर, गुंडरदेही व डौंडीलोहारा तहसील में कम बारिश हुई है। बालोद, डौंडी, अर्जुंदा व मार्रीबंगला देवरी तहसील में अच्छी बारिश हुई। जिले में रविवार को औसत 17 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी। इसके लिए सिस्टम सक्रिय है।अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा
रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। सावन में अच्छी ब बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत नहीं मिल पा रही थी, लेकिन इस बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। मौसम विभाग प्रतिदिन बारिश का अनुमान लगा रहा है। हालांकि इस बार खंड वर्षा के हालात बन रहे हैं।तहसील – बारिश मिमी में
बालोद – 18.3 मिमीगुरुर – 7.2 मिमी
डौंडी – 29.2मिमी
डौंडीलोहारा – 13.18 मिमी
अर्जुंदा – 24.1
गुंडरदेही – 3.8
मार्रीबंगला देवरी – 28.5
औसत – 17.8 मिमी नोट : आंकड़े मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार