करीब 80 किलोमीटर तक नदी में बहने के बाद उनकी जान उस वक्त बच गई जब दियरा क्षेत्र में भैंस चरा रही निर्मला देवी की नजर पानी में हाथ हिलाती महिला पर पड़ी। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए महिला को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बलिया•Jul 14, 2025 / 01:44 pm•
Abhishek Singh
Ballia news, pic- सोशल मीडिया
Hindi News / Ballia / Ballia News: सरयू में 4 घंटे तक बहती रही महिला, ग्रामीणों ने बचाई जान