scriptअमरोहा के शिव मंदिर में अनोखी चोरी, पहले की पूजा, फिर माफी और अंत में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना | Unique theft in Shiva temple of Amroha | Patrika News
अमरोहा

अमरोहा के शिव मंदिर में अनोखी चोरी, पहले की पूजा, फिर माफी और अंत में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Amroha News: अमरोहा के एक शिव मंदिर में चोरी की एक अजीब घटना सामने आई है। एक युवक ने दान पात्र चुराने से पहले भगवान से माफी मांगी और फिर बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया।

अमरोहाJul 16, 2025 / 08:42 pm

Mohd Danish

Unique theft in Shiva temple of Amroha

अमरोहा के शिव मंदिर में अनोखी चोरी | Image Source – Social Media

Unique theft in Shiva temple of Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बेहद अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चोर ने चोरी करने से पहले भगवान से माफी मांगी और फिर दान पात्र लेकर फरार हो गया। यह अनोखी चोरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के गांव इमली वाली मढैय्या अतरासी रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हुई। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज अब पुलिस के पास है।

संबंधित खबरें

पहले पूजा, फिर माफी और अंत में चोरी

घटना बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। एक युवक मंदिर में दर्शन करने के बहाने पहुंचा। सबसे पहले उसने पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और फिर भगवान शिव के समक्ष हाथ जोड़कर पूजा की। आश्चर्यजनक रूप से उसने दान पात्र चुराने से पहले भगवान से माफी मांगी। उसके शब्द थे – “भगवान मुझे माफ करना, मैं दान पात्र ले जा रहा हूं।” यह सब करते हुए युवक का चेहरा बिल्कुल शांत और निडर दिखाई दे रहा था।

साथी बाइक सवार के साथ हुआ फरार

माफी मांगने के बाद युवक ने मंदिर में रखा दान पात्र उठाया और तेजी से बाहर निकल गया, जहां बाहर उसका एक साथी बाइक लेकर खड़ा था। दोनों चुपचाप वहां से फरार हो गए। पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई, जिसमें दोनों की शक्ल साफ नजर आ रही है।

पुजारी ने दी पुलिस को सूचना

घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर के पुजारी ने तत्काल देहात थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया।
देहात थाने के इंस्पेक्टर बालेंद्र सिंह ने बताया कि, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आसपास के थानों को भी अलर्ट किया गया है।”

इलाके में चर्चा का विषय बनी घटना

इस अनोखी चोरी की घटना से इलाके में हलचल मच गई है। मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अब भगवान का स्थान भी चोरों के निशाने पर है। स्थानीय लोगों ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर ज्यादा सख्ती और चौकसी की मांग की है।

पुलिस की अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को इन दोनों युवकों के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। फुटेज को विभिन्न जगहों पर साझा कर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।

Hindi News / Amroha / अमरोहा के शिव मंदिर में अनोखी चोरी, पहले की पूजा, फिर माफी और अंत में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ट्रेंडिंग वीडियो