पहले पूजा, फिर माफी और अंत में चोरी
घटना बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। एक युवक मंदिर में दर्शन करने के बहाने पहुंचा। सबसे पहले उसने पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और फिर भगवान शिव के समक्ष हाथ जोड़कर पूजा की। आश्चर्यजनक रूप से उसने दान पात्र चुराने से पहले भगवान से माफी मांगी। उसके शब्द थे – “भगवान मुझे माफ करना, मैं दान पात्र ले जा रहा हूं।” यह सब करते हुए युवक का चेहरा बिल्कुल शांत और निडर दिखाई दे रहा था।
साथी बाइक सवार के साथ हुआ फरार
माफी मांगने के बाद युवक ने मंदिर में रखा दान पात्र उठाया और तेजी से बाहर निकल गया, जहां बाहर उसका एक साथी बाइक लेकर खड़ा था। दोनों चुपचाप वहां से फरार हो गए। पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई, जिसमें दोनों की शक्ल साफ नजर आ रही है।
पुजारी ने दी पुलिस को सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर के पुजारी ने तत्काल देहात थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। देहात थाने के इंस्पेक्टर बालेंद्र सिंह ने बताया कि, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आसपास के थानों को भी अलर्ट किया गया है।”
इलाके में चर्चा का विषय बनी घटना
इस अनोखी चोरी की घटना से इलाके में हलचल मच गई है। मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अब भगवान का स्थान भी चोरों के निशाने पर है। स्थानीय लोगों ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर ज्यादा सख्ती और चौकसी की मांग की है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को इन दोनों युवकों के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। फुटेज को विभिन्न जगहों पर साझा कर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।