मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सपनादर निवासी मुन्ना माझी शराब पीने का आदी था। रविवार की सुबह भी उसने शराब पी रखी थी। इसी बीच गांव के ही खेत में स्थित एक कुएं में उसने छलांग (Man jumped into the well) लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और उसका शव निकालने में जुट गए।
कुएं में ऊपर तक पानी भरे होने से शव निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गई। इसके बाद टीम ने मशक्कत कर करीब 4 घंटे बाद उसका शव (Man jumped into the well) कुएं से निकाला।
Man jumped into the well: परिजन में पसरा मातम
युवक द्वारा शराब के नशे में कुएं में कूदने से मौत (Man jumped into the well) की खबर पर परिजन भी घटनास्थल पहुंचे थे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। युवक कुएं में क्यों कूदा, इसका पता नहीं चल सका है। घटनास्थल पर कमलेश्वरपुर पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया।