अजमेर में हादसे का कहर: 3 वाहनों को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने ब्रिज से लगाई छलांग, कई लोग घायल
Ajmer Accident: अजमेर के एलिवेटेड रोड पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ने ब्रिज से छलांग लगा दी, जिससे उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।
अजमेर। एलिवेटेड रोड (राम सेतु ब्रिज) पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार वैन ने स्कूटी समेत 3 दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला और उसके बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान, वैन चालक ने लोगों की भीड़ से बचने के लिए ब्रिज से छलांग लगा दी, जिससे उसे भी गंभीर चोटें आईं। घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली वैन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
3 वाहनों को पहले मार चुका था टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैन चालक बाटा तिराहे की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। पहले उसने एक स्कूटी को टक्कर मारी, जिस पर महिला और उसके बच्चे सवार थे। इसके बाद उसने आगे जाकर दो अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। चश्मदीदों के अनुसार, वैन बहुत तेज गति में थी और एक स्पीड ब्रेकर पर उछलने के बाद नियंत्रण से बाहर हो गई। एक बाइक को टक्कर मारने के बाद वह उसे घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले गई।
ड्राइवर ने ऐसे ब्रिज से लगाई छलांग
हादसे के बाद वैन चालक कुछ दूरी तक गाड़ी चलाकर ले गया और जब लोगों ने पीछा किया तो वह पीआर मार्ग स्थित एलिवेटेड ब्रिज की भुजा तक पहुंचा। वहां भीड़ से बचने की कोशिश में उसने अचानक ब्रिज से छलांग लगा दी। चालक की पहचान दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट निवासी शेख मोहम्मद अख्तर के रूप में हुई है।
वैन चालक की हालत गंभीर
पुलिस के अनुसार, वैन चालक को गंभीर चोटें आई हैं और उसे जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। स्कूटी सवार महिला और उसके बच्चों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। हादसे की पूरी जांच जारी है, जिसमें यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि चालक ने ब्रिज से छलांग क्यों लगाई और दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई। फिलहाल पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
Hindi News / Ajmer / अजमेर में हादसे का कहर: 3 वाहनों को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने ब्रिज से लगाई छलांग, कई लोग घायल