क्राइम ब्रांच के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में मूलरूप से उत्तरप्रदेश के कानपुर जिला हाल शाहआलम दरगाह के पास भीलवास झुग्गी निवासी बदरुद्दीन शाह (22) और एयरपोर्ट रोड भद्रेश्वर जोगणीमाता झुग्गी निवासी नीलम प्रजापति (25) शामिल हैं। इन दोनों को क्राइम ब्रांच की टीम ने नारोल इलाके से धर दबोचा है। जांच में सामने आया कि इन दोनों ही का आपराधिक इतिहास है। बदरुद्दीन के विरुद्ध 14 मामले, जबकि नीलम के विरुद्ध पांच मामले दर्ज हैं।
देखने के मुद्दे पर कहासुनी के बाद हमला
जांच में सामने आया कि शाहपुर दिल्ली चकला भोई वाला की पोल निवासी होमगार्ड जवान किशन श्रीमाली दिल्ली दरवाजा के पास से गुजर रहा था। इसी समय यहां से गुजर रहे बदरुद्दीन शाह और नीलम प्रजापति के साथ उसकी कहासुनी हो गई। बदरुद्दीन ने यह कहते हुए किशन से झगड़ा शुरू किया कि मेरी बीबी के सामने क्यों देखता है? नीलम ने भी झगड़ा किया। कहासुनी और झगड़े के दौरान बदरुद्दीन ने जेब से चाकू निकाल कर किशन के पेट में वार कर दिए, जिससे किशन बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसके बाद ये दोनों ही युवक, युवती मौके से फरार हो गए। उधर उपचार के दौरान किशन ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इसके आधार पर मिली कड़ी को जोड़ते हुए मुखबिर की सूचना पर पुलिस नारोल पहुंचीं, जहां से इन दोनों को धर दबोचा है।
चार माह से दोनों साथ, तीन माह पहले पकड़े
जांच में सामने आया कि बदरुद्दीन और नीलम बीते चार महीने से एक साथ हैं। ये दोनों कुछ समय पहले जेल में बंद थे, जहां इनकी मुलाकात हुई। जेल से दोनों की जमानत पर रिहाई होने के बाद दोनों साथ रहने लगे और साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने लगे। तीन महीने पहले सेंधमार चोरी के मामले में दोनों पकड़े गए थे।