इस बीच शहर पुलिस की टीम, फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और चप्पे चप्पे पर जांच की गई। गनीमत रही कि जांच के दौरान एयरपोर्ट परिसर के अंदर और बाहरी हिस्से में कहीं कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। उधर अहमदाबाद साइबर पुलिस की टीम ने इस धमकी भरे ईमेल के संबंध में जांच शुरू की है।
जांच में नहीं मिला कुछ
अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि मंगलवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। जिससे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अथॉरिटी ने बम खतरा आकलन समिति को सक्रिय किया। सीआईएसएफ के बम निरोधक दस्ते ने मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार व्यापक जांच की। परिसर की गहन जांच के बाद, कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली। हवाई अड्डे का संचालन बिना किसी व्यवधान के जारी रहा।