जिस महिला ने यह आरोप लगाया है, वह भी लंदन में 2024 तक सांसद रही हैं। अपने पति पर उन्होंने यह गंभीर आरोप लगाया है। पति लंदन में पूर्व सांसद हैं। महिला नेता ने पहली बार अपनी शादी के दौरान हुए दर्दनाक दुर्व्यवहार के बारे में खुलकर बात की है।
प्रताड़ना के बाद रोने लगती थीं पूर्व सांसद
महिला नेता का आरोप है कि उनके पति ने सोते वक्त उनका यौन उत्पीड़न किया, उनके नवजात बच्चे पर चिल्लाया और शिकायत करने की धमकी पर कहता था कि कोई भी इस बात पर विश्वास नहीं करेगा। महिला पूर्व सांसद ने बताया कि वह अक्सर पति की प्रताड़ना के बाद रोती थीं और उन्होंने ऐसे कई किस्से बताए जब उनके पति ने गुस्से के कारण उन्हें बिस्तर से धक्का देकर गिरा दिया था। इसके बाद लात मारकर कमरे से भी बाहर निकाल दिया।
कोई भी हो सकता है घरेलू हिंसा का शिकार
बता दें कि महिला नेता का पति से अब तलाक हो चुका है, लेकिन काफी समय तक वह प्रताड़ना पर चुप रहीं। पूर्व सासंद ने एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार जब उनकी बेटी दूध पीने के लिए रो रही थी, तो उनके पति ने उसे चिल्लाकर कहा था कि ‘चुप हो जाओ’। महिला नेता ने आगे कहा कि समाज में लोग ऐसा सोचते हैं कि किसी प्रोफेशनल मिडिल क्लास लोगों के साथ इस तरह का काम नहीं हो सकता है, लेकिन हम बताना चाहते हैं कि घरेलू हिंसा का शिकार कोई भी हो सकता है।
10 सालों तक झेले जुल्म- पूर्व सांसद
उन्होंने कहा कि जब वह सांसद बनी थी, तब उन्होंने घरेलू दुर्व्यवहार के पीड़ितों की पैरवी करने का वादा किया था। महिला नेता ने कहा कि मैं सदमे में हूं, न केवल उन 10 सालों के दुर्व्यवहार से जो मैंने झेले, बल्कि उसके बाद के पांच वर्षों तक, जब उनके पति ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने के लिए कानूनी व्यवस्था का इस्तेमाल भी जारी रखा। महिला पूर्व सांसद ने बताया कि 2013 में उनकी शादी हुई थी, इसके बाद 2018 में उनका तलाक हुआ। उन्होंने बताया कि महिलाएं आसानी से खराब रिश्तों में फंस जाती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पूर्व पति बाहर से कुछ और दिखते थे और अंदर से बिल्कुल अलग थे।
महिला नेता ने कहा कि जब मैं सो रही होती थी, इसके बाद अचानक नींद खुलती तो देखती कि वह मेरे साथ संबंध बना रहा है। कभी-कभी मैं बस यही सोचती थी कि यह कब तक चलता रहेगा? कभी-कभी मैं रोने लगती थी। रोने पर कभी-कभी वह मुझे छोड़ देता था, लेकिन हर बार नहीं।
पूर्व सांसद ने बताया कि सबसे बड़ा संकट तब आया जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके नवजात शिशु को भी गंभीर खतरा है। वह इस उम्मीद में टिकी रहीं कि उनके पति बदल जायेंगे, लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं हुआ।
पूर्व सांसद के बयानों के बाद लंदन के सियासी जगत में खलबली मच गई है। हालांकि, इस मामले में अब तक पूर्व सांसद और उनके पति का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।