आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
हालांकि अभी तक आग किन कारणों से लगी है उसका पता नहीं चल पाया है। वहीं इंडोनेशियाई खोज और बचाव दल ने लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों के मौत होने की भी खबर सामने आई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहे है। वीडियो में जहाज के निचले डेक से गहरा काला धुआं उठता हुआ नजर आ रहा है और कुछ ही मिनटों में आग की लपटें ऊपरी डेक तक पहुंच गईं। यात्री घबराहट में इधर-उधर भागने लगे। कई यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में छलांग लगा दी, जबकि कुछ माता-पिता अपने बच्चों को गोद में लिए जहाज पर ही रुके रहे।
मछुआरों ने बचाई जान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कुछ लोग मदद के लिए चिल्ला रहे है, क्योंकि आग की लपटों ने पूरे जहाज को घेर लिया है। जहाज से काली धुआं आसमान में उठता भी दिखाई दे रहा है। वहीं मछुआरों ने कुछ जीवित बचे लोगों को पानी से बचाया और अपनी नौकाओं से किनारे तक लाए।
150 लोगों को बचाया
प्रांतीय खोज एवं बचाव कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी वेरी अरियान्टो ने शिन्हुआ को बताया कि तीन लोग मारे गए है और करीब 150 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। उन्हें संयुक्त बचाव दल और स्थानीय मछुआरों की नौकाओं द्वारा बचाया गया।
नाव पलटने से 38 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि एक दिन पहले ही वियतनाम में एक पर्यटक नाव के पलटने से 38 लोगों की मौत हो गई थी। इंडोनेशिया में यात्री जहाजों में ओवरलोडिंग और सुरक्षा मानकों की अनदेखी जैसी समस्याएं आम हैं, जो ऐसी दुर्घटनाओं को और घातक बनाती हैं।