scriptUdaipur Crime : देश में कुख्यात ताला-चाबी गैंग का पर्दाफाश, 30 से ज्यादा चोरी कबूली, जानें पुलिस ने कैसे दबोचा | Udaipur crime Country Famous Tala chabhi gang was exposed more than 30 thefts confessed know how Govardhanvilas police caught them | Patrika News
उदयपुर

Udaipur Crime : देश में कुख्यात ताला-चाबी गैंग का पर्दाफाश, 30 से ज्यादा चोरी कबूली, जानें पुलिस ने कैसे दबोचा

Udaipur Crime : देशभर में चोरी की वारदात करने वाली ताला-चाबी गैंग का पर्दाफाश करते हुए गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा। ये बदमाश बाइक से दिन में रैकी करते और रात में चोरी को अंजाम देते थे। पूरी स्टोरी पढ़ें। जानें पुलिस ने कैसे दबोचा।

उदयपुरJul 20, 2025 / 11:07 am

Sanjay Kumar Srivastava

Udaipur crime Country Famous Tala chabhi gang was exposed more than 30 thefts confessed know how Govardhanvilas police caught them

गोवर्धनविलास थाना पुलिस की गिरफ्त में ताला-चाबी गैंग के बदमाश। फोटो पत्रिका

Udaipur Crime : देशभर में चोरी की वारदात करने वाली ताला-चाबी गैंग का पर्दाफाश करते हुए गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों ने राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में 30 से ज्यादा वारदातें कबूली हैं। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बासंडवाडा निवासी रोबिन सिंह, गुजरात के गांधीनगर स्थित देहगाह हाल सिरोही में मंडार थाना के ठाकुरवास निवासी शेट्टी सिंह और पालनपुर गुजरात के वड़गाम शिवनगर बरवाडिया निवासी लाखन सिंह को गिरफ्तार किया। शेट्टी सिंह के खिलाफ नकबजनी का एक केस, लाखन सिंह पर चोरी-नकबजनी के 5 केस दर्ज हैं।

संबंधित खबरें

बाइक से रैकी करते, रात में करते थे चोरी

बताया कि अतंरराज्यीय गैंग के सदस्य विभिन्न शहरों में कार से जाते, फिर ताला-चाबी ठीक करने के बहाने आबादी क्षेत्र में पैदल या बाइक से फेरी लगाते। सूने मकान की रैकी करते। फिर देर रात नकाबपोश होकर चोरी की वारदात को अंजाम देते।

सैकड़ों कैमरे खंगाले

चोरी-नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने गोवर्धन विलास थानाधिकारी दिलीपसिंह झाला के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। पुलिस ने आने-जाने के रूट को चिह्नित कर 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मोबाइल टावर के डंप डेटा जुटाकर जांच की।

गुजरात से जुड़े तार, पुलिस टीम रवाना

आरोपियों ने 5 राज्यों में 30 वारदातें कबूली। दो वारदात डूंगरपुर शहर, एक उदयपुर और एक ऋषभदेव क्षेत्र में करना स्वीकार किया। अन्य राज्यों की वारदातों का आंकड़ा मिलना बाकी है। ऐसे में एक टीम गुजरात रवाना की गई। देशभर में फैली गैंग को पकड़ा जा रहा है।

इस केस से लगा सुराग

गिर्वा डीएसपी सूर्यवीरसिंह राठौड़ ने बताया कि 5 मार्च 2025 को गोवर्धनविलास थाने पर आरएचबी कॉलोनी सेक्टर-14 निवासी सुशील कुमार भटनागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि 4 मार्च को सूने मकान से चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य सामग्री चोरी हो गए थे।

निगरानी से बचने की कला

बदमाश वारदात के दौरान मोबाइल बंद रखते और टोल से बचकर निकलते। इससे हाईवे या प्रमुख मार्गों पर निगरानी से बचे रहते। एक साथ कई मकानों को निशाना बनाते। फिर अंतराल के बाद वारदात करते। इसकी पुरी सूचना जुटाई और कड़ी से कड़ी जोड़कर पकड़ा।

Hindi News / Udaipur / Udaipur Crime : देश में कुख्यात ताला-चाबी गैंग का पर्दाफाश, 30 से ज्यादा चोरी कबूली, जानें पुलिस ने कैसे दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो