scriptUdaipur to Chandigarh Train: उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए नई ट्रेन, सप्ताह में 2 दिन चलेगी, इन स्टेशनों पर रुकेगी | New Udaipur-Chandigarh Train to Run Twice a Week 17 Hr 45 Min Journey with 23 Stops | Patrika News
उदयपुर

Udaipur to Chandigarh Train: उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए नई ट्रेन, सप्ताह में 2 दिन चलेगी, इन स्टेशनों पर रुकेगी

उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में दो दिन नई ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 20989 बुधवार और शनिवार को उदयपुर से, जबकि 20990 गुरुवार और रविवार को चंडीगढ़ से चलेगी। इसमें 22 एलएचबी कोच होंगे और कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

उदयपुरJul 19, 2025 / 08:35 am

Arvind Rao

Udaipur to Chandigarh Train

Udaipur to Chandigarh Train (Patrika Photo)

उदयपुर: उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में दो दिन ट्रेन चलेगी। रेलवे की ओर से ट्रेन की स्वीकृति दे दी गई है। जल्द इसे शुरू करने की तारीख घोषित होगी।


बता दें कि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए नई ट्रेन चलाने का अनुरोध किया। इसे मंत्री ने तत्काल मंजूरी दे दी।

संबंधित खबरें


तरनतारन नांदेड़ साहब के लिए भी रेल कनेक्टिविटी का आग्रह


राज्यपाल कटारिया ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चंडीगढ़ से और 2 दिन उदयपुर से चलेगी। उन्होंने उदयपुर से मुंबई ट्रेन नियमित चलाने एवं तरनतारन नांदेड़ साहब के लिए भी रेल कनेक्टिविटी का आग्रह किया। उदयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 20989 होगी, जो बुधवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर दूसरे दिन 9:50 चंडीगढ़ पहुंचेगी।
ट्रेन 20990 चंडीगढ़ से सुबह 11:20 पर प्रारंभ होकर दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। नई ट्रेन की स्वीकृति पर सांसद मन्नालाल रावत ने रेलमंत्री का आभार जताया।


22 कोच की होगी ट्रेन


ट्रेन में 22 एलएचबी कोच होंगे। ट्रेन मार्ग में राणा प्रताप नगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजय नगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट पर रुकेगी।

Hindi News / Udaipur / Udaipur to Chandigarh Train: उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए नई ट्रेन, सप्ताह में 2 दिन चलेगी, इन स्टेशनों पर रुकेगी

ट्रेंडिंग वीडियो