तरनतारन नांदेड़ साहब के लिए भी रेल कनेक्टिविटी का आग्रह
राज्यपाल कटारिया ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चंडीगढ़ से और 2 दिन उदयपुर से चलेगी। उन्होंने उदयपुर से मुंबई ट्रेन नियमित चलाने एवं तरनतारन नांदेड़ साहब के लिए भी रेल कनेक्टिविटी का आग्रह किया। उदयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 20989 होगी, जो बुधवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर दूसरे दिन 9:50 चंडीगढ़ पहुंचेगी।
ट्रेन 20990 चंडीगढ़ से सुबह 11:20 पर प्रारंभ होकर दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। नई ट्रेन की स्वीकृति पर सांसद मन्नालाल रावत ने रेलमंत्री का आभार जताया।
22 कोच की होगी ट्रेन
ट्रेन में 22 एलएचबी कोच होंगे। ट्रेन मार्ग में राणा प्रताप नगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजय नगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट पर रुकेगी।