scriptएमपी में छोटे भाई ने 25 लाख में दी बड़े भाई की सुपारी… | mp news brother gave 25 lakh contract killing of elder brother | Patrika News
शिवपुरी

एमपी में छोटे भाई ने 25 लाख में दी बड़े भाई की सुपारी…

mp news: 25 लाख रूपये में छोटे भाई ने 4 बदमाशों को बड़े भाई के मर्डर का कॉन्ट्रेक्ट दिया था, जानलेवा हमले में गंभीर घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज….।

शिवपुरीJul 22, 2025 / 05:26 pm

Shailendra Sharma

brother gave 25 lakh contract killing of elder brother

brother gave 25 lakh contract killing of elder brother (source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक छोटे भाई ने 25 लाख रूपये में अपने बड़े भाई की हत्या की सुपारी दे डाली। सुपारी किलर्स ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला भी किया लेकिन उसकी किस्तम अच्छी थी कि जान बच गई और अभी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इधर सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने जल्द ही पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है और सुपारी देने वाले छोटे भाई के अलावा उन 4 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने हमला किया था।

17 जुलाई को फल व्यापारी पर हुआ था हमला

शिवपुरी एएसपी संजीव मुले ने पूरी साजिश का पर्दाफाश करते हुए बताया कि शहर के माधव चौक पर कपिल जूस सेंटर के नाम पर फल की दुकान चलाने वाले कपिल मिनोचा पर 17 जुलाई की रात करीब 9.30 बजे जानलेवा हमला हुआ था। वो दुकान बंद कर घर वीर सावरकर कॉलोनी जा रहा था। तभी पंतजलि वाली गली के अंदर लोगों ने पीछे से चाकू से हमला किया था। चाकू गर्दन में लगने से कपिल गंभीर रूप से घायल हुआ था और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों की तला में सीसीटीवी कैमरे खंगाले और कुछ संदिग्धों तक पहुंची जिनसे पूछताछ में चौंका देने वाला खुलासा हुआ।
shivpuri news

25 लाख में दी थी भाई की सुपारी

सीसीटीवी कैमरों की जांच से पुलिस अरबाज खान व आशिफ खान तक पहुंची और जब उन्हें पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। अरबाज व आशिफ ने बताया कि कपिल को मारने के लिए उसके चचेरे भाई गणेश मिनोचा ने उन्हें 25 लाख रूपये की सुपारी दी थी। बतौर एडंवास 50 हजार रुपए भी दिए। पुलिस ने जब और पड़ताल की तो इस घटना में गणेश मिनोचा के साथ दो अन्य बदमाश छुन्ना उर्फ अजीत व दानिश राईन के भी नाम सामने आए। पुलिस ने चचेरे भाई गणेश मिनोचा व कॉन्ट्रेक्ट लेने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात की वजह गणेश और कपिल के बीच सपत्ति विवाद होना सामने आया है।

Hindi News / Shivpuri / एमपी में छोटे भाई ने 25 लाख में दी बड़े भाई की सुपारी…

ट्रेंडिंग वीडियो