यहां मगरमच्छ को गोद में लेकर घुम रहा युवक, देखने वालों के उड़े होश
Man Walking With Crocodile : रिहायशी इलाके में निकला मगरमच्छ तो युवक ने बांधकर गोद में उठाया और इलाके में लेकर घूमने लगा। मगरमच्छ का वजन 30 किलो और लंबाई करीब 5 फीट बताई जा रही।
करौंदी क्षेत्र में निकला मगरमच्छ, युवक गोद में लेकर घूमता दिखा (Photo Source- Patrika)
Man Walking With Crocodile : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जारी भारी बारिश ने कई क्षेत्रों में हाहाकार मचा रखा है तो वहीं, दूसरी तरफ जलभराव के चलते शहर के कई क्षेत्रों में मगरमच्छों का निकलना आम हो गया है। इसी क्रम में शहर के करौंदी इलाके में मंगलवार रात को एक मगरमच्छ निकल आया। एक तरफ जहां मगरमच्छ देख सभी लोग सन्न रह गए तो वहीं दूसरी तरफ एक युवक ने मगरमच्छ को पकड़कर बांध लिया और अपनी गोद में लेकर यहां-वहां घूमने लगा।
मगरमच्छ को गोद में लिए घूमता देख इलाके के सभी लोग युवक की इस अजीब हरकत पर हैरान रह गए और उसके आसपास इकट्ठे हो गए । बाद में फॉरेस्ट टीम को सूचित किया गया। कुछ देर बाद टीम मौके पर पहुंची और पहले से रेस्क्यू कर पकड़े हुए मगरमच्छ को अपने साथ ले गई। हालांकि, अब इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में निकले मगरमच्छ की लंबाई करीब 5 फ़ीट ओर वजन करीब 30 किलों दर्ज किया गया है। हालांकि, शहर में पहले और भी कई बड़े मगरमच्छ निकल चुके है।
मगरमच्छ को गोद में लेकर घूमता दिखा शख्स
जानकारी के मुताबिक, शहर समेत जिले में पिछले कुछ सालों में मगरमच्छों के निकलने की संख्या हजारों में हो चुकी है। खासकर शिवपुरी शहर में बारिश के मौसम में हर साल मगरमच्छ शहर के किसी भी रिहायशी इलाके में निकल आते हैं। इस बारिश के मौसम में शहर के पॉश इलाके में मगरमच्छ निकालने की ये आठवीं घटना है। बड़ी बात ये है कि, शहर के लोग भी पिछले कुछ सालों से इन मगरमच्छों को देखकर अब सतर्क हो चुके हैं और कुछ लोग तो इन मगरमच्छों को पकड़ तक लेते हैं।
यहां कई लोग मगरमच्छ को समझ रहे खिलौना, लेकिन..
कई इलाकों में तो हालात ये हैं कि, लोग इनसे डर तक नहीं रहे हैं, बल्कि इन्हें बड़ी आसानी पकड़ ले रहे हैं। कई बार सूचना देने के बाद भी फॉरेस्ट अमला समय पर नहीं आता और लोग इन मगरमच्छों को पकड़कर काफी देर तक अपने पास रखे रहते हैं। बड़ी बात ये है कि, वन अमला बढ़ते मगरमच्छों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा और शहर में किसी कोने पर मगरमच्छ निकलना अब आम बात हो गई है। पिछले 10 सालों से बारिश के मौसम में मगरमच्छों का शहर में आना अब लोगों के लिए एक खेल हो गया है। लेकिन, जरा सी चूक किसी भी दिन बड़ी घटना का कारण बन सकती है।
Hindi News / Shivpuri / यहां मगरमच्छ को गोद में लेकर घुम रहा युवक, देखने वालों के उड़े होश